दिल्ली चुनावः AAP ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र, कहा- मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी वापस लें

By रामदीप मिश्रा | Published: January 22, 2020 06:49 PM2020-01-22T18:49:16+5:302020-01-22T18:49:16+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 1029 उम्मीदवारों ने 1,528 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 70 विधानसभा सीटों के लिए 800 से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए थे।

Delhi polls 2020: AAP has requested EC to cancel the candidature of Kapil Mishra | दिल्ली चुनावः AAP ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र, कहा- मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी वापस लें

File Photo

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए घमासान मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधरवार (22 जनवरी) को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक पत्र लिखा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए घमासान मचा हुआ है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधरवार (22 जनवरी) को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी को वापस लेने की मांग के लिए कहा है। पत्र के जरिए आप ने आरोप लगाया है कि कपिल मिश्रा के नामांकन फॉर्म को गलत तरीके से स्वीकृति दी गई है इसलिए उसे रद्द किया जाए।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 1029 उम्मीदवारों ने 1,528 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 70 विधानसभा सीटों के लिए 800 से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए थे। 

187 महिलाओं समेत 1029 उम्मीदवारों ने कुल 1,528 नामांकन दाखिल किए। इन नामांकनों में 'कवर' उम्मीदवार भी शामिल हैं। शुक्रवार तक नाम वापस लिये जा सकते है। चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। 


आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर हैं।

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। 

Web Title: Delhi polls 2020: AAP has requested EC to cancel the candidature of Kapil Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे