दिल्ली पुलिस सभी पीसीआर कॉल को कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सत्यापित करेगी

By भाषा | Updated: December 19, 2021 19:13 IST2021-12-19T19:13:32+5:302021-12-19T19:13:32+5:30

Delhi Police will verify all PCR calls to ensure action | दिल्ली पुलिस सभी पीसीआर कॉल को कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सत्यापित करेगी

दिल्ली पुलिस सभी पीसीआर कॉल को कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सत्यापित करेगी

(नितिन रावत)

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर दिल्ली पुलिस अब रोजाना दिन के अंत में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में आने वाली कॉल का सत्यापन करेगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक मामले में कार्रवाई की गई है।

दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि सभी पीसीआर कॉल का सत्यापन रोजाना देर रात 12 बजे से पहले किया जाएगा और कोई भी कॉल अगले दिन के लिए ‘लंबित’ नहीं छोड़ी जाएगी।

आदेश में कहा गया, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि पीसीआर कॉल पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए और किसी भी कॉल के मामले में ‘ पता नहीं लगा’ या ‘ अपराध नहीं हुआ’ या अपराध को ‘कमतर’ किया गया, इंगित नहीं किया जाए। यह जरूरी है कि सभी पीसीआर कॉल को पर्यवेक्षी स्तर पर सत्यापित किया जाए और यह ड्यूटी पर तैनात अधिकारी या आपातकालीन अधिकारी की इच्छा पर नहीं छोड़ा जाए।’’

इसमें कहा गया है कि पीसीआर कॉल को थाना प्रभारी द्वारा व्यक्तिगत तौर पर सत्यापित किया जाएगा और साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी समय-समय पर इन कॉल को सत्यापित करेंगे ताकि सुनिश्चित हो सके कि जो भी कॉल सही पाई गई, उस पर कार्रवाई हुई।

आदेश के मुताबिक, ‘‘घटनास्थल पर जाने पर संज्ञेय अपराध की जानकारी मिलती है तो प्राथमिकी बिना किसी देरी की दर्ज की जानी चाहिए। ऐसे मामले जहां प्राथमिकी दर्ज करने की जरूरत नहीं है, वहां भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता या दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police will verify all PCR calls to ensure action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे