दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मियों को यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी

By भाषा | Updated: September 4, 2021 00:45 IST2021-09-04T00:45:56+5:302021-09-04T00:45:56+5:30

Delhi Police warns its personnel of action for not following traffic rules | दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मियों को यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी

दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मियों को यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी

दिल्ली पुलिस के कई कर्मियों को यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हुए पाए जाने के बाद विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) ने शुक्रवार को परिपत्र जारी कर ऐसे उल्लंघनकर्ताओं को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। परिपत्र में कहा गया है, ‘‘ बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन पर चलना, दोपहिया वाहन पर तीन लोगों का बैठना, चार पहिया वाहन में बेल्ट नहीं लगाना, गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल करना ,त्रूटिपूर्ण नंबर प्लेट का इस्तेमाल जैसे यातायात अपराध नजर आए हैं। लोगों ने ऐसी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डाली हैं जिससे पुलिस महकमे की किरकिरी हुई है।’’ परिपत्र के अनुसार 2020 में दिल्ली पुलिस के 41 और 2021 में अब तक 14 कर्मियों की हादसों में जान गयी है। इसमें कहा गया है, ‘‘पुलिस आयुक्त ने कड़ा निर्देश दिया है कि हर पुलिसकर्मी यातायात नियमों का पालन करे। यदि किसी को उल्लंघन करते हुए पाया गया तो यातायात पुलिस द्वारा सामान्य अभियोजन के अनुसार संबंधित डीसीपी/ यातायात उसकी सूचना जिला/इकाई के डीसीपी को भेजेंगे जहां उल्लंघनकर्ता सेवारत है और इस सूचना के आधार पर उपयुक्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police warns its personnel of action for not following traffic rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे