वीडियो: दिल्ली में 'न्यूज़क्लिक' के कार्यालय को सील किया गया, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने जताई चिंता
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 3, 2023 05:28 PM2023-10-03T17:28:32+5:302023-10-03T17:29:51+5:30
यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दिल्ली में 'न्यूज़क्लिक' के कार्यालय को सील कर दिया।
नई दिल्ली: मंगलवार को समाचार पोर्टल 'न्यूजक्लिक' और उससे जुड़े पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी की। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने समाचार पोर्टल के बारे में केंद्रीय एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर ये अभियान चलाया। यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दिल्ली में 'न्यूज़क्लिक' के कार्यालय को सील कर दिया।
#WATCH | Delhi Police Special Cell officials seal the office of 'NewsClick' in Delhi
— ANI (@ANI) October 3, 2023
Delhi Police is conducting raids at different premises linked to NewsClick under UAPA and other sections today. pic.twitter.com/yc1faa5sQw
अधिकारियों ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने एक नया मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी 'न्यूजक्लिक' के वित्त पोषण के स्रोतों की जांच के तहत कंपनी के परिसरों पर छापे मारे थे। विशेष प्रकोष्ठ केंद्रीय एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर छापे मार रहा है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने 'न्यूजक्लिक' के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का 'डंप डेटा' (किसी कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से किसी दूसरे उपकरण में स्थानांतरित किया गया डेटा) बरामद किया।
बता दें कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में ऑनलाइन समाचार पोर्टल 'न्यूजक्लिक' और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे। 'न्यूजक्लिक' पर चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन लेने का आरोप लगाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में की गई छापेमारी के दौरान उर्मिलेश और अभिसार शर्मा समेत कुछ पत्रकारों को लोधी रोड विशेष प्रकोष्ठ कार्यालय ले जाया गया, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। 'न्यूजक्लिक' के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को समाचार पोर्टल के दक्षिण दिल्ली स्थित कार्यालय ले जाया गया।
यह कार्रवाई यूएपीए और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 153ए (दो समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 120बी (आपराधिक साजिश) के अगस्त में दर्ज किए गए एक मामले के आधार पर की गई। पत्रकारों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न संगठनों ने इस छापेमारी की निंदा की है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि वह ‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े पत्रकारों और लेखकों के आवासों पर छापों को लेकर बहुत चिंतित है।
इस छापेमारी पर राजनेताओं और राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी आई। दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर हुई छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "केंद्र में जो सत्ता में हैं वे डरे हुए हैं, पत्रकार जिसके माध्यम से समाज को सूचनाएं, जानकारी, खबरें मिलती हैं और यदि उन्हें डराया या धमकाया जाएगा तो इसका मतलब लोकतंत्र खतरे में है। लगभग 30 से अधिक जगह छापेमारी की गई। वे पत्रकार जो निष्पक्ष हैं, वे पत्रकार जो शासन से सवाल करते हैं उनकी गिरफ़्तारी की मैं निंदा करता हूं।"
#WATCH दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर हुई छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, "केंद्र में जो सत्ता में हैं वे डरे हुए हैं, पत्रकार जिसके माध्यम से समाज को सूचनाएं, जानकारी, खबरें मिलती हैं और यदि उन्हें डराया या धमकाया जाएगा तो इसका मतलब… pic.twitter.com/x8Ylr7ZZOU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023