स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद ISIS के 3 आतंकी को किया अरेस्ट, हथियार बरामद, पूछताछ जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2020 03:36 PM2020-01-09T15:36:49+5:302020-01-09T17:33:32+5:30

तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी एनकाउंटर के बाद वजीराबाद से हुई। इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तीन आतंकियों से पूछताछ कर रही है।

Delhi Police Special Cell busts ISIS terror module in Delhi, 3 terror suspects arrested | स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद ISIS के 3 आतंकी को किया अरेस्ट, हथियार बरामद, पूछताछ जारी

पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

Highlightsआईएस से जुड़े दो आतंकवादियों के उत्तर प्रदेश में दाखिल होने की खुफिया सूचना के बाद नेपाल की सीमा से सटे जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया सूचना के तहत दो वांछित आतंकवादियों अब्दुल समद और इलियास के नेपाल भागने की फिराक में होने की बात सामने आई है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया। दिल्ली पुलिस ने 3 संदिग्ध को अरेस्ट किया। तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी एनकाउंटर के बाद वजीराबाद से हुई। इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तीन आतंकियों से पूछताछ कर रही है।

गणतंत्र दिवस के पहले दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आईएसआईएस से प्रेरित तीन लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक ये तीनों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र या उत्तर प्रदेश में आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के वजीराबाद इलाके में मुठभेड़ के बाद इन तीनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक संदिग्धों की पहचान ख्वाजा मोइद्दीन (52), अब्दुल समद (28) और सैयद अली नवाज (32) के तौर पर हुई।

अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएस से जुड़े दो आतंकवादियों के उत्तर प्रदेश में दाखिल होने की खुफिया सूचना के बाद नेपाल की सीमा से सटे जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। बस्ती क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार ने रविवार को बताया कि खुफिया सूचना के तहत दो वांछित आतंकवादियों अब्दुल समद और इलियास के नेपाल भागने की फिराक में होने की बात सामने आई है।

इस आशंका को देखते हुए महाराजगंज, कुशीनगर और सिद्धार्थ नगर समेत नेपाल की सीमा से सटे जिलों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, ये आतंकवादी भारत-नेपाल सीमा से सटे किसी जिले से नेपाल भाग सकते हैं।

इनकी तलाश में पूरे गोरखपुर जोन में हाई अलर्ट जारी किया गया है। आखिरी दफा दोनों को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में देखा गया था। यह दोनों अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएस से जुड़े हुए बताए जाते हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह दोनों उत्तर प्रदेश में दाखिल हो चुके हैं और संभव है कि दोनों भारत-नेपाल सीमा से सटे किसी जिले से होते हुए नेपाल भाग जाएं।

Web Title: Delhi Police Special Cell busts ISIS terror module in Delhi, 3 terror suspects arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे