दिल्ली पुलिस ने लालकिले के पास उड़ रहे ड्रोन को जब्त किया

By भाषा | Updated: August 5, 2021 00:56 IST2021-08-05T00:56:23+5:302021-08-05T00:56:23+5:30

Delhi Police seizes drones flying near Red Fort | दिल्ली पुलिस ने लालकिले के पास उड़ रहे ड्रोन को जब्त किया

दिल्ली पुलिस ने लालकिले के पास उड़ रहे ड्रोन को जब्त किया

नयी दिल्ली, चार अगस्त दिल्ली पुलिस ने एक ड्रोन जब्त किया है जो राष्ट्रीय राजधानी में लालकिले के पीछे विजय घाट के पास उड़ रहा था। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, उत्तरी जिले की जगुआर हाईवे पेट्रोलिंग टीम सोमवार को इलाके में गश्त कर रही थी, तभी उसे विजय घाट के पास एक ड्रोन दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि उस दौरान विजय घाट पर एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अनुमति दी गई थी लेकिन इलाके में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी गई थी।

पुलिस ने कहा कि कोतवाली थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और ड्रोन को जब्त कर लिया गया।

जुलाई में दिल्ली पुलिस आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले ड्रोन, पैराग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारे जैसी वस्तुओं के उड़ाने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे। सुरक्षा कारणों से यह आदेश राष्ट्रीय राजधानी में 16 अगस्त तक लागू रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police seizes drones flying near Red Fort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे