लाइव न्यूज़ :

उमर खालिद पर हमला करने वाला पहले भी जा चुका है जेल, BJP मुख्यालय में गाय का सिर लेकर घुसा था

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: August 21, 2018 12:44 IST

जेएनयू के शोध छात्र उमर खालिद पर 13 अगस्त को दिल्ली में हमला हुआ था।

Open in App

नई दिल्ली, 21 अगस्तः दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब के बाहर पिछले सप्ताह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के शोध छात्र उमर खालिद पर हमले के आरोपी नवीन दलाल को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। दि इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि साल 2014 में नवीन दलाल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिल्ली के अशोका रोड स्थित मुख्यालय में 40 लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। तब नवीन समेत कई लोग बीजेपी के दफ्तर में गाय का सिर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और दफ्तर में दाखिल हो गए थे।

इससे पहले दलाल और दर्वेश शाहपुर को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने उमर खालिद पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट की थी।  वीडियो में दोनों यह वायदा करते हुए दिख रहे थे कि वे जल्द ही पुलिस के पास समर्पण कर देंगे। पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। वीडियो में वे यह कहते सुने जा रहे थे कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के उपहारस्वरूप उमर खालिद पर हमला किया था। वे देश को स्वतंत्रता दिवस पर एक उपहार देना चाहते थे।

सोमवार को उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनसे दिनभर पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि ये दोनों ही शख्स एक गोरक्षा संबं‌धी कंपनी से जुड़े रहे हैं। यह कदम और इसके अलावा भी वह कई ऐसे काम प्रसिद्धि पाने के लिए करते रहे हैं।

यहां तक कि साल 2014 में दलाल उस भीड़ का हिस्सा इसीलिए बना था कि ताकि उस गोरक्षा कार्यकर्ता गोपाल दास जैसी प्रसिद्ध‌ि मिल जाए, जो उस वक्त उस प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहा था। अतिरिक्त डीसीपी (स्पेशल सेल) मनीर्षी चंद्रा ने इस बात को माना कि दलाल 2014 में गिरफ्तार किया गया था। तब उसके खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। वह केस अभी भी दिल्ली की एक अदालत में लंबित है। ये दोनों आरोपी हिसार के फतेहाबाद जिले में गिरफ्तार किए गए थे।

पुलिस के मुताबिक जब 13 अगस्त को दलाल ने खालिद पर हमला किया, तब शाहपुर उसके के बगल में चाय की दुकान पर खड़ा था। इसके बाद दोनों अलग-अलग रास्ते भागे। दोनों की अगली मुलाकात झज्जर में हुई। दलाल झज्जर के मंदोथी गांव का रहने वाला है, जबकि शाहपुर जिंदा का निवासी है।

पुलिस ने दोनों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। दोनों सोशल मीडिया में बेहद सक्रिय हैं और खालिद पर हमले के बाद इसे कुछ प्रभावशाली काम के तौर पर पोस्ट किया। उल्लेखनीय है कि दोनों घटना पर गोली चलाने को लेकर यह दावा किया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए गोली चला रहे थे। जबकि पुलिस का कहना है कि दोनों प्रसिद्ध‌ि पाने के लिए गोली चलाई। पुलिस के अनुसार जिस पिस्तौल से गोली चली थी उसे शाहपुर ने उधार पर लिया था। लेकिन घटनास्‍थल पर उस लेकर दलाल आया था।

टॅग्स :उमर खालिद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi riots 2025: दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद और शरजील इमाम के खिलाफ SC में दिए हलफनामे में लगाया 'सत्ता परिवर्तन ऑपरेशन' चलाने का आरोप

भारत'दिल्ली दंगों का मकसद था सत्ता परिवर्तन', पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा

भारतDelhi: रावण दहन को लेकर JNU में बवाल, रावण के पुतले पर उमर खालिद और शरजील इमाम की फोटो से 2 गुट भिड़े

भारतDelhi Riots: उमर खालिद और शरजील इमाम की याचिका पर 22 सितंबर को होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

भारत2020 riots: शरजील इमाम, उमर खालिद, मोहम्मद सलीम खान, शिफा उर रहमान, अतहर खान, मीरान हैदर, अब्दुल खालिद सैफी, गुलफिशा फातिमा और शादाब अहमद को जमानत नहीं, वजह

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत