दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मियों के लिए विशेष योग सत्र आयोजित किया
By भाषा | Updated: June 21, 2021 15:36 IST2021-06-21T15:36:08+5:302021-06-21T15:36:08+5:30

दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मियों के लिए विशेष योग सत्र आयोजित किया
नयी दिल्ली, 21 जून दिल्ली पुलिस ने सोमवार को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विभिन्न इकाइयों में तैनात अपने कर्मियों के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया।
दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह और उनकी पत्नी अलग-अलग 'आसन' कर रहे हैं।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, “मैंने अपना दैनिक योग आज सुबह घर पर किया। मेरी पत्नी भी 'योग दिवस' मनाने के लिए मेरे साथ शामिल हुईं।”
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिंघू बॉर्डर पर एक विशेष योग सत्र आयोजित किया गया जहां दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान तैनात हैं और उन्होंने योग के विभिन्न आसन किए।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण पूर्व जिले में पुलिस कर्मियों के तनाव को कम करने और दिमाग को शांत रखने के लिए इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आरपी मीणा ने बताया, “यह उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार करेगा क्योंकि कोविड महामारी अब भी है और अग्रिम पंक्ति के योद्धा के रूप में, पुलिस कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का बहुत अधिक खतरा है। उनकी शारीरिक सहनशक्ति को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण-पूर्व जिले के पुलिस कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी को बेहतर ढंग से करने के लिए अपने नियमित जीवन में योग का पालन करने का संकल्प लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।