दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री के नाम पर बच्चों के लिए फर्जी योजना चलाने वाले तीन लोगों को पकड़ा

By भाषा | Updated: August 19, 2020 05:24 IST2020-08-19T05:24:58+5:302020-08-19T05:24:58+5:30

साइबर अपराध विभाग के पुलिस उपायुक्त अन्येष रॉय ने बताया, ‘‘छानबीन के दौरान पुलिस ने नीरज और आदर्श को क्रमश: बिहार और उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया। उन्होंने इस फर्जी योजना के तहत 15,000 से ज्यादा लोगों का पंजीकरण किया।’’

Delhi Police nabs 3 from Bihar, UP for running fake scheme for children in name of PM | दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री के नाम पर बच्चों के लिए फर्जी योजना चलाने वाले तीन लोगों को पकड़ा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदिल्ली पुलिस ने ‘प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना’ के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान बिहार में पटना निवासी नीरज पांडे, सुवेंद्र यादव और उत्तरप्रदेश के अयोध्या निवासी आदर्श यादव के तौर पर की गई है। 

नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस ने ‘प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना’ के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने और पंचायत स्तर तक के एजेंटों के बड़े नेटवर्क के जरिए 15,000 से ज्यादा लोगों का पंजीकरण करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान बिहार में पटना निवासी नीरज पांडे, सुवेंद्र यादव और उत्तरप्रदेश के अयोध्या निवासी आदर्श यादव के तौर पर की गई है। 

पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया। उन्होंने शिकायत में कहा था कि प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के नाम पर एक वेबसाइट बनायी गयी और पंजीकरण तथा बच्चों के बीमा आदि के नाम पर लोगों से रकम ली गई है। 

साइबर अपराध विभाग के पुलिस उपायुक्त अन्येष रॉय ने बताया, ‘‘छानबीन के दौरान पुलिस ने नीरज और आदर्श को क्रमश: बिहार और उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया। उन्होंने इस फर्जी योजना के तहत 15,000 से ज्यादा लोगों का पंजीकरण किया।’’ नीरज ने खुलासा किया कि पीएम शिशु विकास योजना के नाम से पटना का सुवेंद्र यादव भी वेबसाइट चला रहा है। 

डीसीपी ने बताया कि नीरज के खुलासे के बाद पुलिस ने पटना में छापा मारा और सुवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शामिल करने के लिए उन्होंने देशभर में राज्य प्रमुखों की नियुक्ति की और इसके बाद प्रत्येक राज्य प्रमुखों ने अपने- अपने राज्यों में जिला प्रमुखों को नियुक्त किया। आगे इन जिला प्रमुखों ने एजेंट बनाए जो ग्राम पंचायत स्तर पर काम कर रहे थे।

Web Title: Delhi Police nabs 3 from Bihar, UP for running fake scheme for children in name of PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे