प्रदूषण-रोधी नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दो महीने में एक लाख से ज्यादा चालान किये

By भाषा | Updated: December 5, 2021 20:09 IST2021-12-05T20:09:23+5:302021-12-05T20:09:23+5:30

Delhi Police has issued more than one lakh challans in two months for violating anti-pollution rules | प्रदूषण-रोधी नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दो महीने में एक लाख से ज्यादा चालान किये

प्रदूषण-रोधी नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दो महीने में एक लाख से ज्यादा चालान किये

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर दिल्ली में वायु प्रदूषण के बिगड़ते स्तर के बीच प्रदूषण-रोधी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने पिछले दो महीनों में 1,08,004 चालान जारी किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के मद्देनजर दिल्ली सरकार की शीतकालीन कार्य योजना को लागू करने के लिए यह कार्रवाई की गई।

दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो महीने में एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक कुल चालान में से 32,343 बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र वाले वाहन मालिकों को जारी किए गए जबकि अवधि पूरी कर चुके वाहनों के संबंध में कुल 1,866 चालान जारी किए गए और 1,104 पुराने वाहन जब्त किए गए। दस साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को चलाने पर रोक है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) ए.के. सिंह ने कहा कि पीयूसी नहीं रखने वालों और निर्धारित अवधि से पुराने पेट्रोल और डीजल वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आंकड़ों के मुताबिक, पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने पर 61,153 चालान और 1,39,113 नोटिस जारी किए गए जबकि 14,848 वाहनों को क्रेन से उठाकर ले जाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police has issued more than one lakh challans in two months for violating anti-pollution rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे