दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर अप्रैल से अब तक तीन लाख से ज्यादा चालान काटे

By भाषा | Updated: November 2, 2021 14:43 IST2021-11-02T14:43:54+5:302021-11-02T14:43:54+5:30

Delhi Police has deducted more than three lakh challans since April for violation of Kovid-19 rules | दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर अप्रैल से अब तक तीन लाख से ज्यादा चालान काटे

दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर अप्रैल से अब तक तीन लाख से ज्यादा चालान काटे

नयी दिल्ली, दो नवंबर दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 उल्लंघन करने के संबंध में इस साल 19 अप्रैल से एक नवंबर के बीच तीन लाख से ज्यादा चालान जारी किए। इनमें से ज्यादातर चालान मास्क नहीं पहनने के लिए काटे गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार कुल 3,14,556 चालान में से 2,78,121 चालान मास्क नहीं पहनने की वजह से जारी किए गए। वहीं 30,364 चालान सामाजिक दूरी संबंधी नियम के उल्लंघन, 2,923 चालान शराब, पान, गुटखा, तंबाकू समेत अन्य के सेवन के संबंध में जारी किए गए।

वहीं 1,684 चालान सड़क पर थूकने और 1,464 चालान बड़ी सार्वजनिक सभा या जमावड़ा लगाने के मामले में जारी किए गए। पुलिस ने बताया कि उसने सोमवार को 279 चालान जारी किए। इनमें से 266 मास्क नहीं पहनने और 13 चालान शराब, पान, गुटखा और तंबाकू सेवन के संबंध में जारी किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police has deducted more than three lakh challans since April for violation of Kovid-19 rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे