फेक न्यूज मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट, जानें क्या था आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2020 11:13 AM2020-02-24T11:13:42+5:302020-02-24T11:29:17+5:30

 मनीष सिसोदिया पर आरोप लगा था कि उन्होंने जामिया हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान द्वारा DTC बस में आग लगाने की फेक न्यूज फैलाई थी।

Delhi Police gives Deputy Chief Minister Manish Sisodia a clean chit in fake news cases during jamia violence | फेक न्यूज मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट, जानें क्या था आरोप

दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Highlightsदिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के साथ मुलाकात में शिकायत दर्ज करायी थी।सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए प्रदर्शनों में जामिया के छात्रों समेत पुलिसकर्मी तथा स्थानीय लोग भी घायल हो गए थे

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फेक न्यूज मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार (24 फरवरी) को क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि मनीष सिसोदिया पर आरोप लगा था कि उन्होंने जामिया हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान द्वारा DTC बस में आग लगाने की फेक न्यूज फैलाई थी।

बता दें कि भाजपा की दिल्ली ईकाई ने जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय के समीप नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।

दिल्ली पुलिस को दी गयी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सिसोदिया और आप विधायक अमानतुल्ला खान तथा अन्य पार्टी नेताओं ने ‘‘आपराधिक साजिश ’’ रची और ‘‘हिंसा भड़कायी।’’ सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए प्रदर्शनों में जामिया के छात्रों समेत पुलिसकर्मी तथा स्थानीय लोग भी घायल हो गए थे। प्रदर्शन के दौरान चार सरकारी बसों को आग लगा दी गई और सौ से अधिक निजी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के साथ मुलाकात में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत पर तिवारी के साथ ही दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी तथा अन्य नेताओं ने हस्ताक्षर किए थे। इससे पूर्व तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस के संरक्षण में कथित तौर पर एक बस को आग लगाने वाला ‘फर्जी’ वीडियो साझा किया। सिसोदिया ने घटना का एक कथित वीडियो  शेयर करते हुए लिखा था, ‘‘चुनाव में हार के डर से भाजपा दिल्ली में आग लगवा रही है। ‘आप’ किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ है। ये भाजपा की घटिया राजनीति है। इस वीडियो में खुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है।’’

Web Title: Delhi Police gives Deputy Chief Minister Manish Sisodia a clean chit in fake news cases during jamia violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे