एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर पाबंदी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने बनाई विस्तृत कार्ययोजना

By भाषा | Published: November 10, 2020 09:10 PM2020-11-10T21:10:57+5:302020-11-10T21:10:57+5:30

Delhi Police formulated detailed action plan in view of ban on sale of firecrackers in NCR | एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर पाबंदी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने बनाई विस्तृत कार्ययोजना

एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर पाबंदी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने बनाई विस्तृत कार्ययोजना

नयी दिल्ली, 10 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पटाखों के इस्तेमाल और बिक्री पर पूर्ण रोक के मद्देनजर एक विस्तृत योजना बनाई गई है जिसमें उड़न दस्तों का गठन करना, स्कूल प्रशासनों से संपर्क करना, बाजार की संस्थाओं और रेजिडेंट वेलफेयर संघों से समन्वय करना आदि शामिल है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने एक दिन पहले ही एनसीआर में सभी तरह के पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी लगा दी थी। यह पाबंदी नौ नवंबर को आधी रात से प्रभाव में आई तथा 30 नवंबर तक जारी रहेगी। इसी के मद्देनजर यह कार्ययोजना बनाई गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों के डीसीपी से कहा गया है कि कानून की उचित धाराओं के तहत उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कदम उठाए जाएं और आदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस के मुताबिक सभी 15 पुलिस जिलों के डीसीपी पुलिस स्टेशनों में निगरानी दल बनाएंगे और इन दलों पर एनजीटी के आदेश के क्रियान्वयन का जिम्मा होगा। डीसीपी जिला स्तर पर उड़न दस्ते भी गठित करेंगे।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि पटाखों के अस्थायी लाइसेंसधारकों को ऐसे लाइसेंस रद्द करने की लिखित सूचना भेजी जाएगी। पुलिस दल लाइसेंसधारकों का निरीक्षण करेंगे, स्टॉक को सील करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि इनका दुरुपयोग न हो।

उन्होंने बताया कि स्थायी लाइसेंस भी निलंबित रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police formulated detailed action plan in view of ban on sale of firecrackers in NCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे