दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में पूरक आरोपपत्र दायर किया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 18:31 IST2021-10-28T18:31:45+5:302021-10-28T18:31:45+5:30

Delhi Police files supplementary chargesheet in Chhatrasal Stadium murder case | दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में पूरक आरोपपत्र दायर किया

दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में पूरक आरोपपत्र दायर किया

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने यहां की एक अदालत को सूचित किया है कि छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में शेष आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया गया है। इस मामले में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ‘‘मुख्य’’ आरोपी है।

पुलिस ने पहला आरोपपत्र दो अगस्त को दायर किया था जिसमें 13 लोगों को नामित किया गया था। इसमें ‘‘मुख्य’’ आरोपी सुशील कुमार भी शामिल था।

पुलिस के मुताबिक, कथित हत्या मामले में कुल 17 व्यक्ति आरोपी हैं।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने 27 अक्टूबर को एक आदेश में कहा, ‘‘मामले में जांच अधिकारी ने बताया है कि शेष आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया गया है।’’

कुमार एवं अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर संपत्ति विवाद को लेकर पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ एवं उसके दोस्तों की मई महीने में स्टेडियम में कथित रूप से पिटाई की थी। बाद में धनखड़ की मौत हो गई।

पुलिस ने पहले आरोपपत्र में कहा कि सुशील कुमार द्वारा रचे षड्यंत्र के कारण स्टेडियम में झगड़ा हुआ, जो युवा पहलवानों के बीच अपनी सर्वोच्चता फिर से स्थापित करना चाहते थे।

अदालत ने इस महीने के प्रारंभ में कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police files supplementary chargesheet in Chhatrasal Stadium murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे