दिल्ली पुलिस ने नहीं किया पानी के बिलों का भुगतान, चड्ढा ने गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप का अनुरोध किया
By भाषा | Updated: November 4, 2020 18:59 IST2020-11-04T18:59:33+5:302020-11-04T18:59:33+5:30

दिल्ली पुलिस ने नहीं किया पानी के बिलों का भुगतान, चड्ढा ने गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप का अनुरोध किया
नयी दिल्ली, चार नवंबर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध किया कि वह शहर की पुलिस को 607 करोड़ रुपये के पानी के बिलों के भुगतान का निर्देश दे।
चड्ढा ने गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया।
बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''उपाध्यक्ष ने 607 करोड़ रुपये की वसूली के लिये मंत्री से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है ताकि बोर्ड जिन वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनसे उबर सके।''
चड्ढा ने मंत्री से कहा कि बोर्ड ने दिल्ली पुलिस को कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किये, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला।