दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने की आत्महत्या, बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिले बच्चे

By भाषा | Updated: April 2, 2021 13:54 IST2021-04-02T13:54:06+5:302021-04-02T13:54:06+5:30

Delhi Police constable's wife commits suicide, children found unconscious in bathroom | दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने की आत्महत्या, बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिले बच्चे

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने की आत्महत्या, बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिले बच्चे

नयी दिल्ली, दो अप्रैल दक्षिण पश्चिम दिल्ली के घिटोरनी गांव में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की पत्नी ने अपने घर में फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार शाम को एक व्यक्ति ने फोन कर सूचित किया कि कांस्टेबल की पत्नी और दो बेटे घर पर हैं लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोल रहा।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘पुलिस घिटोरनी गांव में घटनास्थल पहुंची और घर का दरवाजा भीतर से बंद पाया। बाद में पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और कांस्टेबल सुशील की पत्नी राजेश का शव घर के अंदर पंखे से लटका पाया।’’

पुलिस ने बताया कि दंपति के दोनों बेटे बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिले जिन्हें वसंत कुंज में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि बड़े बेटे की हालत स्थिर है लेकिन छोटे बेटे की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया कि दंपति का विवाह 2014 में हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police constable's wife commits suicide, children found unconscious in bathroom

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे