दिल्ली पुलिस आयुक्त ने लाल किले, सीमाई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया

By भाषा | Updated: July 19, 2021 16:22 IST2021-07-19T16:22:06+5:302021-07-19T16:22:06+5:30

Delhi Police Commissioner inspects security arrangements at Red Fort, border areas | दिल्ली पुलिस आयुक्त ने लाल किले, सीमाई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने लाल किले, सीमाई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया

नयी दिल्ली, 19 जुलाई संसद के मॉनसून सत्र, स्वतंत्रता दिवस और संसद के बाहर किसानों के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सीमाओं और लाल किला क्षेत्र का दौरा किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक बयान में कहा गया है कि श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस के इंतजामों और तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार रात को सीमाई इलाके, लाल किला और नयी दिल्ली क्षेत्रों का दौरा किया। बयान के अनुसार, रविवार की रात निरीक्षण के दौरान 30,000 से अधिक पुलिस कर्मी पूरे शहर में गश्त और पहरा दे रहे थे। आयुक्त ने लाल किले और संसद परिसर के अलावा सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बार्डर पर इंतजामों का जायजा लेते हुए मौके पर तैनात कर्मियों, वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की।

उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को चौबीसों घंटे तैयार रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस को राजधानी को सुरक्षित रखने के लिए जनता का विश्वास हासिल है। यह शहर न कभी सोता है, न हम।’’

बयान में कहा गया कि उन्होंने पुलिस उपायुक्तों को ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को समय पर भोजन, उचित आश्रय मुहैया कराने और ड्यूटी में फेरबदल करते रहने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police Commissioner inspects security arrangements at Red Fort, border areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे