दिल्ली पुलिस आयुक्त ने ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

By भाषा | Updated: May 8, 2021 21:12 IST2021-05-08T21:12:35+5:302021-05-08T21:12:35+5:30

Delhi Police Commissioner directed strict action against hoarders of oxygen cylinders | दिल्ली पुलिस आयुक्त ने ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

नयी दिल्ली, आठ मई दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करने के साथ ही कोविड-19 दवाओं, टीके और ऑक्सीजन सिलेंडरों की जमाखोरी करने के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा के लिए शनिवार को ऑनलाइन बैठक की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आयुक्त ने जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, श्रीवास्तव ने पुलिस उपायुक्तों को जल्द से जल्द अदालती आदेश प्राप्त कर जब्त की गई दवाओं, ऑक्सीजन सांद्रक एवं सिलेंडरों को जरूरतमंद मरीजों के लिए जारी करने को कहा।

उन्होंने पुलिस उपायुक्तों को महामारी के प्रकोप के बीच ऑनलाइन मंचों के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के भी निर्देश दिए।

साथ ही अंतरराज्यीय जांच के वास्ते साइबर सेल एवं अपराधा शाखा के साथ समन्वय करने को भी कहा क्योंकि हाल ही में ऑनलाइन धोखाधड़ी के अधिकतर मामलों में कॉल झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों से की गईं।

पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को उन इलाकों के बारे में भी पता लगाने को कहा, जहां प्रभावी रूप से लॉकडाउन लागू करवाने में दिक्कतें सामने आ रही हैं।

उन्होंने घनी आबादी वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने का भी निर्देश दिया।

श्रीवास्तव ने लॉकडाउन के बावजूद आवश्यक वस्तुओं एवं किराना दुकानों के अलावा नियमों का उल्लंघन कर अन्य दुकानें खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने आगामी ईद के त्योहार के मद्देनजर नियमों के अनुपालन के वास्ते धार्मिक नेताओं एवं समुदाय के बुजुर्ग व्यक्तियों का सहयोग लेने को भी कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police Commissioner directed strict action against hoarders of oxygen cylinders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे