दिल्ली पुलिस प्रमुख ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने को सही ठहराया, घायल कर्मियों से भेंट की

By भाषा | Updated: February 2, 2021 22:37 IST2021-02-02T22:37:24+5:302021-02-02T22:37:24+5:30

Delhi Police chief justifies increasing security at border, calls on injured personnel | दिल्ली पुलिस प्रमुख ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने को सही ठहराया, घायल कर्मियों से भेंट की

दिल्ली पुलिस प्रमुख ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने को सही ठहराया, घायल कर्मियों से भेंट की

नयी दिल्ली, दो फरवरी दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने शहर की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने के कदमों का बचाव करते हुए कहा कि पुलिस बल ने अवरोधकों को इसलिए मजबूत किया है ताकि फिर से उन्हें तोड़ा ना जाए।

किसानों के प्रदर्शन स्थल के आसपास कई स्तर की बैरिकैडिंग की गयी है। सड़कों पर नुकीले तार लगाए गए हैं, सीमेंट के बड़े-बड़े अवरोधक लगाए गए हैं और डीटीसी बसों को भी लगाकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया है। सुरक्षाकर्मियों की संख्या में भी बढ़ा दी गयी है।

सुरक्षा उपायों के बारे में पूछे जाने पर श्रीवास्तव ने पीतमपुरा में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें ताज्जुब है कि गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर परेड के दौरान पुलिसकर्मियों पर जब प्रदर्शनकारियों ने हमला किया तब किसी ने यह सवाल क्यों नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ताज्जुब है कि जब 26 जनवरी को पुलिसकर्मियों पर हमला करने और अवरोधक तोड़ने के लिए ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया तब उस वक्त किसी ने सवाल नहीं उठाया। हमने यहां अभी क्या किया है? हमने बस अवरोधकों को मजबूत किया है ताकि वे इसे फिर से नहीं तोड़ पाएं।’’

दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के मामले में 44 प्राथमिकियां दर्ज की है और 122 लोगों को गिरफ्तार किया है।

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से भी ज्यादा समय से हजारों किसान दिल्ली के पास सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस प्रमुख ने 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान घायल हुए पुलिसकर्मियों से भी मुलाकात की।

हिंसा के दौरान कुल 510 पुलिसकर्मी घायल हुए थे और उनमें से 144 कर्मी दिल्ली पुलिस की पश्चिमी रेंज के थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police chief justifies increasing security at border, calls on injured personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे