नेकां नेता की हत्या के संबंध में दिल्ली पुलिस ने जम्मू से व्यक्ति को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: September 19, 2021 19:15 IST2021-09-19T19:15:00+5:302021-09-19T19:15:00+5:30

Delhi Police arrests person from Jammu in connection with NC leader's murder | नेकां नेता की हत्या के संबंध में दिल्ली पुलिस ने जम्मू से व्यक्ति को गिरफ्तार किया

नेकां नेता की हत्या के संबंध में दिल्ली पुलिस ने जम्मू से व्यक्ति को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 19 सितंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या के संबंध में तीसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। वजीर का शव सड़ी-गली अवस्था में पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर के एक फ्लैट से बरामद हुआ था।

पुलिस ने बताया कि जम्मू कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य वजीर का शव नौ सितंबर को फ्लैट के शौचालय में पाया गया था और उसका सिर प्लास्टिक के एक बैग में लिपटा हुआ था। फ्लैट को वजीर के एक परिचित हरप्रीत सिंह (31) ने किराये पर लिया था। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि आरोपी हरमीत सिंह को जम्मू से गिरफ्तार किया गया।

हत्या का मामला बाद में अपराध शाखा को सौंप दिया गया था जो दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है। इस मामले में अब तक की गई यह तीसरी गिरफ्तारी है और फरार हरप्रीत सिंह को पकड़ने के लिए छापा मारा जा रहा है।

पुलिस ने इससे पहले जम्मू से दो लोगों -राजेंद्र चौधरी उर्फ राजू गंजा (33) और बलबीर सिंह उर्फ बिल्ला (67)- को गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police arrests person from Jammu in connection with NC leader's murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे