Delhi Nursery Admission: अभिभावक ने करें यह 3 काम, प्राइवेट स्कूल में दाखिला नहीं मिलेगा

By धीरज मिश्रा | Published: October 20, 2023 04:06 PM2023-10-20T16:06:37+5:302023-10-20T16:10:27+5:30

शिक्षा विभाग के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में होने वाले नर्सरी दाखिला की तिथि घोषित कर दी है। अगले महीने से दाखिला की दौड़ शुरु हो जाएगी। 12 जनवरी 2024 को दाखिला की पहली लिस्ट आएगी। पहले 75 फीसदी सामान्य सीटों पर दाखिला होगा। इसके बाद बाकी बची 25 फीसदी सीटों पर ईडब्ल्यूएस-डीजी-सीडब्ल्यूएसएन कटेगरी के तहत छात्रों का दाखिला लिया जाएगा।

Delhi Nursery Admission If parents do these 3 things, they will not get admission in private school | Delhi Nursery Admission: अभिभावक ने करें यह 3 काम, प्राइवेट स्कूल में दाखिला नहीं मिलेगा

फाइल फोटो

Highlightsनिजी स्कूलों में 23 नवंबर से मिलेंगे नर्सरी दाखिला के फॉर्म 15 दिसंबर तक स्कूल जाकर आवेदन जमा करा सकेंगे अभिभावक 75 फीसदी सामान्य सीटों पर होना है दाखिला

Delhi Nursery Admission: दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली क्लास में बच्चों का दाखिला कराने का सपना बुनने वाले अभिभभावकों के लिए खुशखबरी है। वह अगले महीने से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिला संबंधित प्रोसेस शुरु कर सकेंगे। 

अगर आप भी इस बार अपने बच्चे का निजी स्कूल में नर्सरी,केजी और पहली क्लास में दाखिला का प्लान बना रहे हैं तो भूल कर भी यह तीन काम न करें। क्योंकि दाखिला के दौरान आपको दिक्कतें आ सकती हैं। आइए जानते हैं कब से दिल्ली में दाखिला के लिए फॉर्म मिलेंगे और वह तीन काम कौन से नहीं करने हैं। 

यह तीन काम न करें

नर्सरी दाखिला प्रोसेस में शामिल होने वाले अभिभावक आवेदन फॉर्म को ठीक से नहीं भरते हैं। खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है। गलत फॉर्म की वजह से आवेदन फॉर्म को रद्द कर दिया जाता है। यह अभिभावकों के द्वारा पहली गलती होती है। दूसरी सबसे बड़ी गलती होती है कि दाखिला का शेड्यूल मिलने के बाद भी अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म को जमा नहीं करते हैं

जिसके चलते दाखिला के लिए आवेदन फॉर्म ही जमा नहीं हो पाता है। तीसरी सबसे बड़ी गलती यह है कि जिन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर दाखिला होना है। इन डाक्यूमेंट्स में बच्चे के नाम और अभिभावक के नाम में गड़बड़ी होती है। इससे बड़े स्कूल में बच्चे का दाखिला होते होते रह जाता है। 

इन डॉक्यूमेंट्स को अभी कर लें तैयार

बच्चे का आधार कार्ड, माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड, पहचान पत्र, माता पिता में से किसी एक के नाम पर जारी राशन कार्ड जिस पर स्मार्ट कोर्ड होना चाहिए। घर के पते के लिए बिजली बिल, टेलिफोन का बिल या फिर पासपोर्ट होना चाहिए। नर्सरी के लिए 4 साल, केजी के लिए 5 साल और पहली क्लास के लिए 6 साल उम्र निर्धारित की गई है।

अगले साल पहली लिस्ट

20 नवंबर से नर्सरी दाखिला का शेड्यूल शुरु होगा। 20 नवंबर तक निजी स्कूलों को दाखिला मापदंड वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। 23 से आवेदक फॉर्म लेकर आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर। 12 जनवरी 2024 को दाखिले की पहली सूची जारी की जाएगी। साथ ही वेटिंग लिस्ट भी होगी। अभिभावक पूरा शेड्यूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

Web Title: Delhi Nursery Admission If parents do these 3 things, they will not get admission in private school

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे