दिल्ली: अब मुहल्ला क्लिनिकों में भी होगा कोरोना टेस्ट, केजरीवाल सरकार ने जांच शुरू करने के दिए निर्देश

By भाषा | Published: September 11, 2020 05:59 PM2020-09-11T17:59:19+5:302020-09-11T17:59:19+5:30

दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (COVID-19) के केसों के कारण यह संक्रमण एक बार फिर विकराल रूप धारण करता दिख रहा है। गुरुवार को 4300 से अधिक मामले सामने आए हैं।

Delhi: Now corona test will also be done in Mohalla clinics, arvind Kejriwal government gives instructions to start investigation | दिल्ली: अब मुहल्ला क्लिनिकों में भी होगा कोरोना टेस्ट, केजरीवाल सरकार ने जांच शुरू करने के दिए निर्देश

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 5 हजार के पार पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से मृतकों संख्या भी बढ़कर करीब 4700 हो गई है।   राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगभग 450 मोहल्ला क्लीनिक हैं, जहां कोरोना संक्रमण टेस्ट के आदेश दिए गए हैं।

नयी दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच जांच की संख्या बढ़ाने की दिल्ली सरकार की रणनीति के तहत मोहल्ला क्लिनिकों को कोविड-19 की जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक (एएएमसी) के राज्य नोडल अधिकारी डॉ शैली कामरा द्वारा 10 सितंबर को जारी एक आदेश के अनुसार जांच सभी कार्य दिवस में दोपहर दो से पांच बजे के बीच होगी।

राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 450 मोहल्ला क्लीनिक हैं। आदेश में कहा गया, ‘‘कोविड परीक्षण मुहिम को बढ़ाने के लिए सभी कार्य दिवस में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक कोविड जांच तत्काल प्रभाव से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। सभी सीडीएमओ-सह-मिशन निदेशकों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि एएएमसी के कर्मचारी जांच प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित हों।’’  

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4300 से अधिक मामले-

बता दें कि दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (COVID-19) के केसों के कारण यह संक्रमण एक बार फिर विकराल रूप धारण करता दिख रहा है। हालांकि दिल्ली सरकार केस बढ़ने के पीछे टेस्ट बढ़ाए जाने की बात कह रही है। 

गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 4300 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 5 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं गुरुवार को संक्रमण से 28 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,666 हो गई।   

 

Web Title: Delhi: Now corona test will also be done in Mohalla clinics, arvind Kejriwal government gives instructions to start investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे