दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में 38 फीसदी का उछाल, मुंबई में 6 महीनों में सबसे ज्यादा केस

By विनीत कुमार | Updated: December 25, 2021 21:18 IST2021-12-25T21:15:39+5:302021-12-25T21:18:57+5:30

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में 38 प्रतिशत का उछाल आया है। वहीं, मुंबई में भी शुक्रवार के मुकाबले 10 प्रतिशत नए कोरोना केस सामने आए हैं।

Delhi new covid cases jump 38 percent while Mumbai reports 757 cases | दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में 38 फीसदी का उछाल, मुंबई में 6 महीनों में सबसे ज्यादा केस

दिल्ली-मुंबई में कोरोना के मामलों में उछाल (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में शनिवार को कोरोना के 249 नए केस, शुक्रवार को 180 केस मिले थे।दिल्ली में 13 जून के बाद से एक दिन में मिले कोरोना के सबसे अधिक नए केस।मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 757 नए मामले सामने आए।

नई दिल्ली: ओमीक्रोन के लगातार तेजी से देशभर में बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली और मुंबई में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। दिल्ली में जहां शनिवार को पिछले दिन के मुकाबले 38 फीसदी नए कोरोना केस मिले, वहीं मुंबई में भी पिछले छह महीनों में सबसे अधिक नए केस मिले।

दिल्ली में 249 नए कोरोना केस 

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए, जो कि 13 जून के बाद से अब तक प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। राजधानी में शुक्रवार को 180 केस मिले थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हो गई और संक्रमण की दर बढ़कर 0.43 प्रतिशत हो गई। 

दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,104 मरीजों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, 13 जून को 255 मामले सामने आए थे, संक्रमण की दर 0.35 प्रतिशत थी तथा और उस दिन 23 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी। दिसंबर में अब तक महामारी से छह मरीजों की मौत हुई है। 

मुंबई में 757 नए कोरोना केस

मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 757 नए मामले सामने आए। पिछले करीब 6 महीनों में मुंबई में एक दिन में ये सबसे अधिक नए केस हैं। देश की आर्थिक राजधानी में लगातार पांचवे दिन संक्रमण के दैनिक मामलों में बढोत्तरी हुई है। मुंबई में शनिवार को संक्रमण के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई। 

आंकड़ों के अनुसार यहां सोमवार को 204, मंगलवार को 327, बुधवार को 490, गुरुवार को 602 तथा शुक्रवार को 683 नए मामले सामने आए थे । मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,70,190 हो गई है जबकि मरने वालों की तादाद 16,368 है।

Web Title: Delhi new covid cases jump 38 percent while Mumbai reports 757 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे