Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश, मौसम में बदलाव से लोगों को राहत, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 20, 2023 08:50 PM2023-04-20T20:50:17+5:302023-04-20T20:51:15+5:30

Delhi-NCR Weather: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार शाम को हल्की बारिश हुई, जिससे शहर में लगातार जारी ‘लू’ जैसी स्थिति से कुछ राहत मिली।

Delhi-NCR Weather Rain with strong wind relief people change in weather watch video | Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश, मौसम में बदलाव से लोगों को राहत, देखें वीडियो

मौसम विभाग ने दिन में दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि का अनुमान जताया था।

Highlightsमौसम विभाग ने दिन में दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि का अनुमान जताया था। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है।हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति घाटी में ताजा हिमपात देखा गया।

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में देर शाम तेज हवा के साथ बारिश हुई। मौसम में बदलाव के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इलाके की तस्वीरें शेयर की। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार शाम को हल्की बारिश हुई, जिससे शहर में लगातार जारी ‘लू’ जैसी स्थिति से कुछ राहत मिली।

मौसम विभाग ने दिन में दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि का अनुमान जताया था। विभाग ने यह भी कहा कि अगले कुछ दिन तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। ‘स्काईमेट वेदर सर्विसेज’ के मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने कहा कि ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में मध्यम हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बुलेटिन में कहा गया है कि शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 33 प्रतिशत था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि 159 के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति घाटी में ताजा हिमपात देखा गया।

सीपीसीबी के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले के केदारनाथ में बर्फबारी हुई। केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल से खुल रहे हैं।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Delhi-NCR Weather Rain with strong wind relief people change in weather watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे