दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से बढ़ी ठंड, अगले हफ्ते ठंड बढ़ने के आसार
By स्वाति सिंह | Updated: December 12, 2020 09:05 IST2020-12-12T09:00:32+5:302020-12-12T09:05:53+5:30
राजधानी इलाके में सुबह 7 बजे 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है और बारिश पड़ने के साथ तापमान में और गिरावट होगी।

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से बढ़ी ठंड, अगले हफ्ते ठंड बढ़ने के आसार
नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर इलाके में शनिवार को तेज गरज के साथ बारिश पड़नी शुरू हो गई है। मालूम हो कि पहले ही मौसम विभाग इस बात की चेतावनी दे चुका था। मौसम में शनिवार से बदलाव हो सकता है और दिल्ली समेत अन्य इलाकों में बारिश के आसार हैं। राजधानी इलाके में सुबह 7 बजे 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है और बारिश पड़ने के साथ तापमान में और गिरावट होगी।
इसके साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, छपरौला, मोदीनगर, पिलखुवा, नरेला, लोनी-देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, चांदपुर, बिजनौर, नाजियाबाद और सहारनपुर में भी बारिश की संभावना है।
वहीं लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी दिल्ली- एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में बनी रही। हालांकि, बीते 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक में 11 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, दिल्ली- एनसीआर में शामिल गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा में दूसरे दिन भी बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। बीते दिनों की अपेक्षा आज दिल्ली में सवेरे दृश्यता कम रही।