दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022ः बीजेपी ने चुनाव संबंधी 12 समितियां गठित कीं, एमसीडी चुनाव दिसंबर में होने की संभावना, देखें लिस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2022 19:39 IST2022-10-25T19:38:21+5:302022-10-25T19:39:22+5:30
Delhi Municipal Corporation Election 2022: चुनाव प्रबंधन समिति की अध्यक्षता भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के नेता आशीष सूद करेंगे। यह समिति अन्य समितियों के साथ समन्वय करेगी और उनकी निगरानी करेगी।

चुनाव आयोग से जुड़े विषयों, प्रचार सामग्री और विज्ञापन सामग्री खरीद के लिए भी समितियां गठित की गई हैं।
नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को चुनाव संबंधी 12 समितियां गठित कीं। एमसीडी चुनाव दिसंबर में होने की संभावना है। ये समितियां चुनाव प्रबंधन, घोषणापत्र, चुनाव प्रचार, मीडिया और विज्ञापन सामग्री की खरीद सहित अन्य से संबंधित होंगी।
चुनाव प्रबंधन समिति की अध्यक्षता भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के नेता आशीष सूद करेंगे। यह समिति अन्य समितियों के साथ समन्वय करेगी और उनकी निगरानी करेगी। भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख सतीश उपाध्याय घोषणापत्र समिति के संयोजक होंगे।
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी, दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता, विधायक अभय वर्मा, राघव अवस्थी और रेखा गुप्ता इसकी सदस्य होंगी। सोशल मीडिया और प्रचार अभियान समिति के संयोजक भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला होंगे। चुनाव कॉल सेंटर और चुनाव कार्यालय, कानूनी एवं चुनाव आयोग से जुड़े विषयों, प्रचार सामग्री और विज्ञापन सामग्री खरीद के लिए भी समितियां गठित की गई हैं।