प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, पालम एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री भी मौजूद

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 15, 2019 20:50 IST2019-02-15T19:39:54+5:302019-02-15T20:50:57+5:30

पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुआ। पुलिस ने फिदायीन हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में की है।

Delhi: Mortal remains of the CRPF jawans who lost their lives in Pulwama Attack have been brought to Palam airport. | प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, पालम एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री भी मौजूद

प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, पालम एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री भी मौजूद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार (14 फरवरी) को फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए। इसके बाद देशवासियों का गुस्सा पाकिस्तान पर जमकर फूट रहा है। साथ ही देश चाहता है कि इन आतंकियों को उनके घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। शुक्रवार (15 फरवरी) शाम शहीदों के शव को विशेष विमान द्वारा श्रीनगर से दिल्ली लाया जा चुका है, जहां प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शहीदों को श्रद्धाजंलि देंगे।



 

गौरतलब है कि सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे, जब आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में घात लगाकर हमला किया। ज्यादातर जवान छुट्टी के बाद फिर से ड्यूटी पर लौट रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुआ। पुलिस ने फिदायीन हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में की है। अधिकारियों ने बताया कि वह 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। इस हमला में 49 जवान शहीद हुए हैं।

Web Title: Delhi: Mortal remains of the CRPF jawans who lost their lives in Pulwama Attack have been brought to Palam airport.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे