दिल्ली: चर्च में प्रार्थना के दौरान भीड़ ने किया हमला, तोड़फोड़ और नारेबाजी से फैलाई दहशत, एक गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: August 22, 2023 02:23 PM2023-08-22T14:23:07+5:302023-08-22T14:39:59+5:30

रविवार की प्रार्थना के दौरान भीड़ ने दिल्ली के एक चर्च में घुसकर तोड़फोड़ की। कथित तौर पर एक हिंदू संगठन से जुड़ी भीड़ ने प्रार्थना कक्ष के अंदर नारे भी लगाए।

Delhi Mob attacked vandalized and raised slogans during prayer in church one arrested | दिल्ली: चर्च में प्रार्थना के दौरान भीड़ ने किया हमला, तोड़फोड़ और नारेबाजी से फैलाई दहशत, एक गिरफ्तार

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में ताहिरपुर इलाके में चर्च में हमला हिंदू संगठनों पर लगा हमले का आरोपपुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर इलाके में चर्च में हमले की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों की भीड़ द्वारा प्रार्थना के समय चर्च में हमला किया गया और नारे बाजी और तोड़फोड़ की गई।

आरोप है कि रविवार को कथित तौर पर एक हिंदू संगठन से जुड़ी भीड़ एक चर्च में घुस गई। भीड़ ने कथित तौर पर सिय्योन प्रार्थना कक्ष में तोड़फोड़ की, तोड़फोड़ की और प्रार्थना कक्ष के अंदर नारे भी लगाए।

मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में और फौरन कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस चर्च के पास लगे सीसीटीवी की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

गौरतलब है कि शिकायतकर्ताओं ने जब जीटीबी एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, तो लोगों ने पुलिस स्टेशन पर भी नारे लगाए। 

क्यों हुआ हमला?

दरअसल, हिंदू संगठन का आरोप है कि चर्च में प्रार्थना की आड़ में उनके धर्म के खिलाफ गलत शब्द कहे जा रहे थें। जब हिंदू संगठन ने ये शब्द सुने तो वह गुस्से में आकर चर्चा में पहुंच गए। बताया जा रहा है कि भीड़ ने चर्च में काफी तोड़फोड़ की है। इसके कारण चर्च में रखा सामान टूट गया है जिससे काफी नुकसान हुआ। 

इस हमले में एक शख्स को मामूली चोटें भी आई है। ऐसे में पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले में और जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Web Title: Delhi Mob attacked vandalized and raised slogans during prayer in church one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे