दिल्लीः AAP की महिला विधायकों ने रक्षाबंधन पर उपराज्यपाल से मांगा ये खास तोहफा
By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 27, 2018 10:04 IST2018-08-27T10:04:09+5:302018-08-27T10:04:09+5:30
रक्षाबंधन के मौके पर आम आदमी पार्टी की महिला विधायकों और पदाधिकारियों ने सीसीटीवी के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया।

दिल्लीः AAP की महिला विधायकों ने रक्षाबंधन पर उपराज्यपाल से मांगा ये खास तोहफा
नई दिल्ली, 27 अगस्तः दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच तनातनी जगजाहिर है। आम आदमी पार्टी की तरफ से इस बार कमान महिला विधायकों और पदाधिकारियों ने संभाली। रक्षाबंधन के मौके पर इन्होंने सीसीटीवी के हक में सोशल मीडिया पर अभियान चलाया। उन्होंने ट्विटर और फेसबुक के जरिए एलजी से सीसीटीवी की फाइल को मंजूरी देने की अपील की। विधायक अलका लांबा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सीसीटीवी की फाइल पास करके दिल्ली की बहन-बेटियों की रक्षा का वादा पूरा करें।
दिल्ली में सीसीटीवी के मुद्दे पर एलजी और सरकार में टकराव की स्थिति है। दिल्ली सरकार ने योजना मंजूर करने के बाद एलजी के पास फाइल भेज दी। लेकिन एलजी इसके सभी पहलुओं पर विचार करना चाहते हैं इसलिए एक कमेटी का गठन किया। दिल्ली सरकार को यह पसंद नहीं आया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आक्रामक तेवर अख्तियार करते हुए कहा कि इस फैसले पर बीजेपी अडंगा लगा रही है।