दिल्ली मेट्रो के परिचालन की वर्षगांठ, स्वदेश विकसित सिग्नल प्रणाली का क्षेत्र परीक्षण आरंभ

By भाषा | Updated: December 24, 2021 17:53 IST2021-12-24T17:53:38+5:302021-12-24T17:53:38+5:30

Delhi Metro's operational anniversary begins field trial of indigenously developed signaling system | दिल्ली मेट्रो के परिचालन की वर्षगांठ, स्वदेश विकसित सिग्नल प्रणाली का क्षेत्र परीक्षण आरंभ

दिल्ली मेट्रो के परिचालन की वर्षगांठ, स्वदेश विकसित सिग्नल प्रणाली का क्षेत्र परीक्षण आरंभ

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर दिल्ली मेट्रो के परिचालन को आज शुक्रवार को 19 वर्ष पूरे हो गए और इस अवसर पर अब तक का पहला स्वदेश विकसित सिग्नल प्रौद्योगिकी का क्षेत्र परीक्षण शुरू किया गया।

इस अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अब तक सफर की एक प्रदर्शनी भी कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर लगाई गई है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन (रिठाला-न्यू बस स्टैंड, शहीद स्थल) के लिए स्वदेश में विकसित अब तक की प्रथम आई-एटीएस प्रौद्योगिकी (स्वदेशी - स्वचालित ट्रेन निगरानी) का उद्घाटन केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और डीएमआरसी अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो परिचालन के 20वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर मिश्रा ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर ‘दिल्ली मेट्रो का सफर’ शीर्षक वाली एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।

दिल्ली मेट्रो का वाणिज्यिक परिचालन 25 दिसंबर 2002 को शाहदरा से तीस हजारी के बीच (8.2 किमी लंबे मार्ग पर) शुरू किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Metro's operational anniversary begins field trial of indigenously developed signaling system

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे