दिल्ली मेट्रो सेवाएं इन स्टेशनों के बीच 10 दिनों तक रहेंगी प्रभावित, यहां देखें पूरी डिटेल
By रुस्तम राणा | Updated: December 17, 2024 20:04 IST2024-12-17T20:04:55+5:302024-12-17T20:04:55+5:30
डीएमआरसी ने कहा कि मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि से 28 और 29 दिसंबर की मध्यरात्रि तक राजस्व सेवा समाप्त होने तक रात 10.45 बजे के बाद और राजस्व सेवा शुरू होने से सुबह 7.02 बजे तक जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के बीच ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

दिल्ली मेट्रो सेवाएं इन स्टेशनों के बीच 10 दिनों तक रहेंगी प्रभावित, यहां देखें पूरी डिटेल
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने घोषणा की है कि बुधवार (18 दिसंबर) से दस दिनों तक जहांगीरपुरी और समयपुर बादली स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित रहेंगी। इसमें कहा गया है कि इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाने की सलाह दी जाती है।
एक्स पर एक पोस्ट में, डीएमआरसी ने कहा कि मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि से 28 और 29 दिसंबर की मध्यरात्रि तक राजस्व सेवा समाप्त होने तक रात 10.45 बजे के बाद और राजस्व सेवा शुरू होने से सुबह 7.02 बजे तक जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के बीच ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
डीएमआरसी ने आगे बताया कि इस दौरान समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर-18, 19 और हैदरपुर बादली मोर स्टेशन बंद रहेंगे। हालांकि, जहांगीरपुरी-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। डीएमआरसी ने एक अन्य पोस्ट में बताया, "केशव पुरम से रिठाला की ओर जाने वाली रेड लाइन (लाइन-1) पर ट्रेन सेवाएं मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात से 31 दिसंबर/1 जनवरी, 2025 तक रात 11:30 बजे के बाद उपलब्ध नहीं होंगी।"
#delhimetropic.twitter.com/wg5SFSACW1
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 17, 2024
दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे सूरजकुंड मेले के टिकट
एक अन्य घटनाक्रम में, डीएमआरसी पहली बार अपने मोबाइल एप्लिकेशन और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूरजकुंड मेले के टिकटों की बिक्री की सुविधा प्रदान करेगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अलावा, डीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों और सूरजकुंड मेला स्थल पर भौतिक काउंटरों पर भी टिकट बेचेगा। सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला 7 से 23 फरवरी, 2025 तक हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आयोजित किया जाएगा।
इस पहल के संबंध में शुक्रवार को नई दिल्ली में मेट्रो भवन में डीएमआरसी और हरियाणा पर्यटन निगम के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। बयान में कहा गया है, "एमओयू के अनुसार, इस साल वार्षिक सूरजकुंड मेले के टिकट डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, डीएमआरसी द्वारा मेट्रो स्टेशनों और आयोजन स्थल पर पांच भौतिक काउंटरों पर भी टिकट बेचे जाएंगे।"