दिल्ली मेट्रोः सरकार ने विकास कुमार को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया, मंगू सिंह की जगह लेंगे

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 30, 2022 10:16 PM2022-03-30T22:16:32+5:302022-03-30T23:16:13+5:30

दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद के लिए आवेदन मांगे थे।

Delhi Metro Rail Corporation Vikas Kumar appointed Managing Director period of 5 years | दिल्ली मेट्रोः सरकार ने विकास कुमार को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया, मंगू सिंह की जगह लेंगे

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, एमडी पद के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 45 साल होनी चाहिए।

Highlightsकेन्द्र और दिल्ली सरकार द्वारा पांच-पांच (कुल 10) निदेशक मनोनीत किए जाते हैं।डीएमआरसी में दोनों की बराबर की भागीदारी है।प्रबंध निदेशक की नियुक्ति दिल्ली सरकार करती है।

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। आदेश आज जारी कर दिया गया। वर्तमान एमडी मंगू सिंह का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। डीएमआरसी के एमडी के रूप में मंगू सिंह का कार्यकाल सितंबर, 2021 में समाप्त होने के बाद सरकार ने 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया था।

दिल्ली सरकार ने बुधवार को विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कुमार पांच साल की अवधि तक इस पद पर रहेंगे। कुमार अभी डीएमआरसी में निदेशक (संचालन) के पद पर तैनात हैं।

आदेश में कहा गया, ‘‘दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी लिमिटेड मेमोरेंडम के अनुच्छेद 130 के अनुसार एक अप्रैल से पांच साल की अवधि के लिए विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।’’ आदेश में कहा गया कि डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक के रूप में कुमार की नियुक्ति को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी गई थी।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद के लिए आवेदन मांगे थे। डीएमआरसी के एमडी को दिल्ली सरकार मनोनीत करती है। डीएमआरसी में उसके अध्यक्ष सहित कुल 17 निदेशक हैं। इनमें से केन्द्र और दिल्ली सरकार द्वारा पांच-पांच (कुल 10) निदेशक मनोनीत किए जाते हैं, क्योंकि डीएमआरसी में दोनों की बराबर की भागीदारी है।

प्रबंध निदेशक की नियुक्ति दिल्ली सरकार करती है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, एमडी पद के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 45 साल होनी चाहिए। विज्ञापन के अनुसार, सामान्य आवेदकों की अधिकतम आयु 58 साल और विभाग में पहले से कार्यरत आवेदक की अधिकतम आयु 60 साल हो सकती है।

विज्ञापन में कहा गया है कि एमडी की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल होगी। एमडी 65 साल की आयु प्राप्त करने या पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ई. श्रीधरन के 31 दिसंबर, 2011 को सेवानिवृत्त होने के बाद सिंह ने एक जनवरी, 2012 को कार्यभार संभाला था। एमडी पद के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि चार मार्च है।

Web Title: Delhi Metro Rail Corporation Vikas Kumar appointed Managing Director period of 5 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे