दिल्ली: कोरोना पॉजिटिव आई LNJP अस्पताल के चिकित्सा निदेशक संग दो कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट

By भाषा | Published: May 30, 2020 03:47 PM2020-05-30T15:47:45+5:302020-05-30T15:57:31+5:30

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक और कोविड-सुविधा में सेवारत दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित सुविधाओं वाले एलएनजेपी अस्पताल में डॉक्टरों के लिए संक्रमण का खतरा हमेशा ना रहता है और पूरे देश में डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं। 

Delhi: Medical Director of LNJP Hospital with Kovid-19 facility infected with coronavirus | दिल्ली: कोरोना पॉजिटिव आई LNJP अस्पताल के चिकित्सा निदेशक संग दो कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट

एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक कोविड-19 से संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsडॉ सुरेश कुमार को 17 मई को दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल की कोविड-19 सुविधा का चिकित्सा निदेशक नियुक्त किया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित सुविधाओं वाले एलएनजेपी अस्पताल में संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है और पूरे देश में डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं।

नई दिल्ली:दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक और कोविड-सुविधा में सेवारत दो कर्मचारियों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। डॉ सुरेश कुमार को 17 मई को दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल की कोविड-19 सुविधा का चिकित्सा निदेशक नियुक्त किया गया था। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उनके नमूने कल (शुक्रवार) को लिए गए थे। आज उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो अन्य कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं।” उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित सुविधाओं वाले एलएनजेपी अस्पताल में संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है और पूरे देश में डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार इस अस्पताल में फिलहाल 607 संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जबकि 28 आईसीयू में हैं। दिल्ली में संक्रमण के मामलों को आंकड़ा 17,000 पार कर गया है जिनमें से 398 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 62,228 संक्रमित महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 20,246, दिल्ली में 17,386, गुजरात में 15,934, राजस्थान में 8,365, मध्य प्रदेश में 7,645 और उत्तर प्रदेश में 7,284 लोग इस बीमारी की चपेट में आए।

पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 4,813, बिहार में 3,376, आंध्र प्रदेश में 3,436, कर्नाटक में 2,781, तेलंगाना में 2,425, पंजाब में 2,197, जम्मू कश्मीर में 2,164 और ओडिशा में 1,723 है। हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,721 मामले सामने आए। 

वहीं केरल में 1,150, असम में 1,024, झारखंड में 511, उत्तराखंड में 716, छत्तीसगढ़ में 415, हिमाचल प्रदेश में 295, चंडीगढ़ में 289, त्रिपुरा में 251, लद्दाख में 74 और गोवा में 69 मामले सामने आए। मणिपुर में संक्रमण के 59, पुडुचेरी में 51 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप में 33 मामले सामने आए। 

मेघालय में अब तक कोरोना वायरस के 27, नगालैंड में 25, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर और नागर हवेली में दो मामले जबकि मिजोरम और सिक्किम में अब तक एक-एक मामला सामने आया है। मंत्रालय ने कहा कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।

Web Title: Delhi: Medical Director of LNJP Hospital with Kovid-19 facility infected with coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे