दिल्लीः मेट्रो स्टेशन के पास जामिया नगर पार्किंग में लगी भीषण आग, 100 के करीब वाहन जलकर खाक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2022 02:42 PM2022-06-08T14:42:34+5:302022-06-08T14:54:04+5:30

दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर अब काबू पा लिया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा, आग में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Delhi Massive fire breaks out in Jamia Nagar parking lot near Metro station more than 100 vehicles burnt down | दिल्लीः मेट्रो स्टेशन के पास जामिया नगर पार्किंग में लगी भीषण आग, 100 के करीब वाहन जलकर खाक

दिल्लीः मेट्रो स्टेशन के पास जामिया नगर पार्किंग में लगी भीषण आग, 100 के करीब वाहन जलकर खाक

Highlights 10 कारों, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां भेजी गईं और अब उस पर काबू पा लिया गया है

दिल्लीः दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन के पास आज सुबह एक इलेक्ट्रिक वाहन पार्किंग में भीषण आग लग गई। इस भीषण आग में 100 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए हैं। सामने आई तस्वीरों में गाड़ियों के सिर्फ ढांचे ही दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसकी शुरुआती तस्वीरों में भीषण आग की लपटों को देखा जा सकता है।

दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर अब काबू पा लिया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा, आग में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और कई ई-रिक्शा जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि कुल 10 कारों, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शा में आग लग गई थी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि जामिया नगर इलाके के मुख्य तिकोना पार्क में आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब पांच बजे मिली। मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां भेजी गईं और अब उस पर काबू पा लिया गया है। गर्ग ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

Web Title: Delhi Massive fire breaks out in Jamia Nagar parking lot near Metro station more than 100 vehicles burnt down

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे