दिल्ली :भीड़ से बचने के लिए सरोजनी नगर के बाजार सम-विषम आधार पर खुले

By भाषा | Updated: December 25, 2021 16:24 IST2021-12-25T16:24:04+5:302021-12-25T16:24:04+5:30

Delhi: Markets of Sarojini Nagar open on odd-even basis to avoid crowd | दिल्ली :भीड़ से बचने के लिए सरोजनी नगर के बाजार सम-विषम आधार पर खुले

दिल्ली :भीड़ से बचने के लिए सरोजनी नगर के बाजार सम-विषम आधार पर खुले

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर दिल्ली के सरोजनी नगर स्थित बाजार की दुकानों को शनिवार को सम-विषम आधार पर खोला गया। इस दौरान नयी दिल्ली नगर महापालिका परिषद (एनडीएमसी) का प्रवर्तन दस्ता भी अतिक्रमण को हटाता नजर आया ताकि शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच इलाके में भीड़ से बचा जा सके।

सरोजनी नगर बाजार कारोबारी संघ के मुताबिक दुकानें सम-विष आधार पर खोली गई हैं, लेकिन इसके बावजूद सप्ताहांत और क्रिसमस की वजह से भीड़ होने की आशंका है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने शुक्रवार के आदेश दिया दिया था कि सप्ताहांत में सरोजनी नगर बाजार में दुकानें सम-विषम आधार पर खुलेंगी क्योंकि कोविड-19 के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन के खतरों के बीच गत कुछ दिनों से भारी भीड़ देखी जा रही थी।

सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा, ‘‘ दुकाने सम-विषम आधार पर खोली गई है लेकिन पिछले सप्ताह की तरह ही भीड़ हो रही है। सप्ताहांत और क्रिसमस की वजह से सुबह से ही भीड़ बढ़ रही है। केवल सरोजनी नगर बाजार में यह लागू करने से क्या उद्देश्य पूरा होगा? सब कुछ खुला है, सभी बाजार खुले हैं लेकिन इसी बाजार को सबसे अधिक महामारी फैलाने वाला माना जा रहा है। अगर हमें कोविड-19 और ओमीक्रोन से लड़ना है तो सभी पर एक समान नियम लागू करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Markets of Sarojini Nagar open on odd-even basis to avoid crowd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे