Delhi Mansoon Weather: बच के रहना रे बाबा!, घर से निकलते समय चेक कर लें, दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2024 23:45 IST2024-06-27T21:28:00+5:302024-06-27T23:45:33+5:30

Delhi Mansoon Weather: गरज के साथ छींटे और आंधी व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

Delhi Mansoon Weather heavy rain on 29th and 30th June bach ke rahana re baba ghar se nikalte samay check kar len leaving home | Delhi Mansoon Weather: बच के रहना रे बाबा!, घर से निकलते समय चेक कर लें, दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश...

file photo

HighlightsDelhi Mansoon Weather: मानसून के इस सप्ताहांत दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।Delhi Mansoon Weather: मानसून आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच दिल्ली में प्रवेश करता है। Delhi Mansoon Weather: सड़कों पर पानी भरने और निचले इलाकों में जलभराव का पूर्वानुमान जताया है।

Delhi Mansoon Weather: राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताहांत भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली। आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि 28 जून को दिल्ली और अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे और आंधी व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

बुलेटिन के मुताबिक, 29 और 30 जून को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, एक दिन में 64.5 मिलीमीटर (मिमी) से 124.4 मिमी के बीच बारिश को भारी बारिश जबकि एक दिन में 124.5 मिमी से 244.4 मिमी के बीच बारिश को बहुत भारी बारिश के रूप में परिभाषित किया जाता है।

एक स्वतंत्र मौसम एजेंसी ने बुधवार को बताया, ''मानसून के इस सप्ताहांत दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।'' मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को दिल्ली में बहुत भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने और निचले इलाकों में जलभराव का पूर्वानुमान जताया है। मानसून आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच दिल्ली में प्रवेश करता है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल मानसून 26 जून को दिल्ली पहुंचा था।

उमस भरी गर्मी झेल रहे दिल्लीवालों को अगले दो-तीन दिन में राहत मिलने की उम्मीद है और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मानसून अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में दस्तक देगा। आईएमडी ने एक बयान में कहा कि अगले दो से तीन दिन के दौरान दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल मानसून 26 जून को दिल्ली पहुंचा था। यह 2022 में 30 जून, 2021 में 13 जुलाई और 2020 में 25 जून को पहुंचा था। बृहस्पतिवार की सुबह शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली और तापमान गिरकर 35.4 डिग्री सेल्सियस हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 5.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दिल्ली के कई हिस्सों में अलग-अलग मात्रा में बारिश दर्ज की गई। पालम में 17.6 मिलीमीटर, लोधी कॉलोनी में 9.6 मिलीमीटर और रिज में 6.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद दिल्ली में बुधवार को दर्ज किए गए अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस में चार डिग्री की गिरावट देखी गई। 

Web Title: Delhi Mansoon Weather heavy rain on 29th and 30th June bach ke rahana re baba ghar se nikalte samay check kar len leaving home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे