दिल्ली महिला कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की

By भाषा | Updated: November 13, 2021 19:48 IST2021-11-13T19:48:31+5:302021-11-13T19:48:31+5:30

Delhi Mahila Congress demands registration of FIR against Kangana | दिल्ली महिला कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की

दिल्ली महिला कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की

नयी दिल्ली, 13 नवंबर दिल्ली महिला कांग्रेस की प्रमुख अमृता धवन ने शनिवार को दिल्ली पुलिस से आग्रह किया कि देश को ‘आजादी के भीख में मिलने’ संबंधी बयान देने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

अमृता ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को पत्र लिखकर कहा, ‘‘कंगना रनौत ने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सार्वजनिक रूप से अपमान किया है। हम देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले लाखों लोगों को कभी नहीं भूल सकते।’’

उन्होंने आग्रह किया कि अभिनेत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के मकसद से जानबूझकर अपमान करना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई 24 सेकेंड की एक क्लिप में रनौत को कहते सुना जा सकता है, '1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली।' रनौत पिछले दिनों एक समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में बोल रही थीं और उनकी इस टिप्पणी के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग तालियां भी बजाईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Mahila Congress demands registration of FIR against Kangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे