जब तक जिंदा हैं पीएम कराते रहेंगे जांच, शराब घोटाले में सिसोदिया को क्लीन चीट दिए जाने का दावा करते हुए बोले केजरीवाल

By अनिल शर्मा | Published: November 26, 2022 01:21 PM2022-11-26T13:21:21+5:302022-11-26T13:35:57+5:30

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा- हमारी जांच प्रधानमंत्री तब तक कराएंगे, जब तक जिंदा हैं। जिंदगीभर जांच जारी है। आज तक जिनती भी जांच की, उसमें 25 पैसे की भी गड़बड़ी नहीं मिली।

Delhi Liquor Scam CBI gives clean cheat to Manish Sisodia Kejriwal claims PM is monitoring investigation | जब तक जिंदा हैं पीएम कराते रहेंगे जांच, शराब घोटाले में सिसोदिया को क्लीन चीट दिए जाने का दावा करते हुए बोले केजरीवाल

जब तक जिंदा हैं पीएम कराते रहेंगे जांच, शराब घोटाले में सिसोदिया को क्लीन चीट दिए जाने का दावा करते हुए बोले केजरीवाल

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने कहा, सीबीआई और ईडी के लगभग 800 अधिकारी पिछले 4 महीनों से इस केस पर काम कर रहे हैं 800 अधिकारियों ने रात-दिन काम किया और 500 से ज्यादा जगहों पर रेड माराः दिल्ली सीएमसीबीआई चार्जशीट से ये साफ हो गया कि इन्हें मनीष सिसोदिया के खिलाफ रत्तीभर भी सबूत नहीं मिला।

नई दिल्लीः आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने पहली चार्जशीट पेश कर दी है। इस चार्जशीट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। इस आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि सीबीआई ने कथिथ शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को क्लीन चीट दे दी है। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ‘‘कट्टर ईमानदार’’ हैं। सथ ही यह भी कहा कि  हमारी जांच प्रधानमंत्री तब तक कराएंगे, जब तक जिंदा हैं।

शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने चार्जशीट पेश की जिसमें मनीष सिसोदिया के नाम का जिक्र नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने इस बाबत शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीबीआई ने कल तथाकथित शराब घोटाले में चार्जशीट फाइल की है जिसें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। एक तरह से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चीट दे दी।

'कुछ भी करो, मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी सबूत लेकर आओ'

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, सीबीआई और ईडी के लगभग 800 अधिकारी पिछले 4 महीनों से इस केस पर काम कर रहे हैं। ये जांच एजेंसियां रात-दिन 24 घंटे काम कर रहे हैं। उनको एक ही काम दिया गया था कि कुछ भी करो, मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी सबूत लेकर आओ। मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना है। 

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा का बिना नाम लिए कहा कि कल की चार्जशीट से ये साफ हो गया कि इन्हें मनीष सिसोदिया के खिलाफ रत्तीभर भी सबूत नहीं मिला। एमसीडी के चुनाव को 1 हफ्ते बचे हैं अगर उन्हें कुछ भी सबूत मिला होता तो उसे वे (भाजपा) खूब उछालते। 

800 अधिकारियों ने रात-दिन काम किया और 500 से ज्यादा जगहों पर रेड मारा

केजरीवाल ने कहा कि 800 अधिकारियों ने रात-दिन काम किया और 500 से ज्यादा जगहों पर रेड मारा। मनीष सिसोदिया के सारे ठिकानों पर रेड मारी गई। उनकी दीवारें तोड़-तोड़ कर देखा गया कि कहीं कैश तो नहीं है। ये कह रहे थे 10 हजार करोड़ का घोटाला है। उनके गद्दे फाड़-फाड़कर देखे गए कि कईं उनमें कैश तो नहीं छिपा रखा है। उनके बैंक लॉकर देखे गए। मनीष के जितने रिश्तेदार थे, सबकी जांच कर ली। ये कह रहे हैं कि जांच जारी है और सप्लीमेंटरी चार्जशीट आ सकती है। अपना चेहरा बचाने के लिए और क्या कहेंगे।

पीएम खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग

केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा- हमारी जांच प्रधानमंत्री तब तक कराएंगे, जब तक जिंदा हैं। जिंदगीभर जांच जारी है। आज तक जिनती भी जांच की, उसमें 25 पैसे की भी गड़बड़ी नहीं मिली। प्रधानमंत्री खुद इस केस को मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे खुद सीबीआई और ईडी डायरेक्टर से मिल रहे थे। वे चाहते थे कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करें। सारी फाइल की जांच कर ली, ये कुछ नहीं निकाल पाए।

Web Title: Delhi Liquor Scam CBI gives clean cheat to Manish Sisodia Kejriwal claims PM is monitoring investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे