उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने की केजरीवाल सरकार की तारीफ, बोले- शिक्षा पर ध्यान देने से छात्र कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 17, 2023 12:49 PM2023-03-17T12:49:37+5:302023-03-17T12:59:28+5:30

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षा क्षेत्र में सुधार पर ध्यान देने के कारण छात्र पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Delhi Lieutenant Governor VK Saxena says students doing well due to delhi Govt focus on Education | उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने की केजरीवाल सरकार की तारीफ, बोले- शिक्षा पर ध्यान देने से छात्र कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने की केजरीवाल सरकार की तारीफ (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के शिक्षा क्षेत्र में सुधार पर ध्यान देने के कारण छात्र अब पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल ने सदन में अपने पहले संबोधन में कहा कि ‘आप’ सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार कर रही है। 

उन्होंने कहा, 'पुराने अस्पतालों की अवसंरचना में सुधार किया जा रहा है और नए अस्पतालों के निर्माण से मरीजों के लिए 16 हजार से अधिक अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था होगी।' 

उपराज्यपाल के संबोधन के दौरान हंगामा और नारेबाजी

सदन में उपराज्यपाल वी के सक्सेना के संबोधन के दौरान हंगामा भी देखने को मिला। सत्तारूढ़ आप और विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा विधायकों ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। 

वहीं, ‘आप’ विधायकों ने उपराज्यपाल का संबोधन शुरू होते ही भाजपा के खिलाफ नारे लगाए। हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने मार्शलों को भाजपा के तीन विधायकों को सदन से बाहर ले जाने का आदेश दिया। इसके बाद उपराज्यपाल का संबोधन दोबारा शुरू हुआ।

Web Title: Delhi Lieutenant Governor VK Saxena says students doing well due to delhi Govt focus on Education

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे