दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए संबंधित विभागों मांगी सलाह
By दीप्ती कुमारी | Updated: May 3, 2021 10:52 IST2021-05-03T10:52:23+5:302021-05-03T10:52:23+5:30
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी में स्वास्थ्य सुविधाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए सभी विभागों और एजेंसियों से एक मात्रात्मक कार्य योजना मांगी है ताकि महामारी के समय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके ।

अनिल बैजल (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में बेड, दवाओं , ऑक्सीजन की कमी के साथ-साथ श्मशान और कब्रिस्तान की क्षमता बढ़ाने को लेकर भी संबंधित विभागों से कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा है । फिलहाल लेफ्टिनेंट गवर्नर स्वयं कोरोना पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन पर हैं ।
स्वास्थ्य ढांचे में सुधार है जरूरी
उपराज्यपाल कार्यालय ने अपने एक ट्वीट में कहा कि संबंधित विभाग या एजेंसियां प्रमुख दवाओं , अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की उपलब्धता और साथ ही श्मशान, कब्रिस्तान की क्षमता बढ़ाने के लिए सलाह मांगी है । कोरोना के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में भारी कमी के कारण काफी परेशानी हुई ।
आपको बताते दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के कारण अस्पताल के बेड , मेडिकल ऑक्सीजन और दवाओं की कमी हो रही है । मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल गंभीर रोगियों को बचाने के लिए एसओएस मैसेज भेज रहे हैं ।
सेवानिवृत डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ से ली जाए मदद
एक अन्य ट्वीट में एलजी ऑफिस की ओर से कहा गया कि दिल्ली गवर्नर ने विभागों और एजेंसियों को मात्रात्मक कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा है ताकि कमी के कारण होने वाली समस्याओं का पता लगाया जा सके ।
साथ ही उन्होंने इस संबंध में मॉनिटर करने योग्य समय के साथ मात्रात्मक कार्य योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा है । एलजी ने यह भी सुझाव दिया कि हाल ही में सेवानिवृत डॉक्टरों और अन्य पैरा मेडिकल स्टॉफ की आवश्यकता पड़ने पर उनकी मदद ली जाए ।
कोरोना महामारी के कारण दिल्ली में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी हो रही है । लोग सोशल मीडिया पर मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं । अपने दोस्तों , परिवार और संक्रमितों को बचाने के लिए ऑक्सीजन और दवाईयों की तलाश में भटक रहे हैं ।