दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना

By भाषा | Updated: January 28, 2021 15:30 IST2021-01-28T15:30:22+5:302021-01-28T15:30:22+5:30

Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal went to the hospital to know the condition of the injured policemen | दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना

नयी दिल्ली, 28 जनवरी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से बृहस्पतिवार को अस्पताल जाकर भेंट की और उनका हालचाल जाना।

किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले साल नवंबर के आखिर से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंगलवार को ट्रैक्टर परेड निकाली थी।

उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर जाकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना। संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को उन्हें हर संभव देखभाल और उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया।’’

बैजल ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और हर किसी से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील करता हूं।’’

दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया है कि किसान नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए और ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा में वे शामिल थे। हिंसा और तोड़-फोड़ की घटना में दिल्ली पुलिस के 394 कर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal went to the hospital to know the condition of the injured policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे