दिल्ली: सीएम केजरीवाल के बंगला विवाद पर एलजी का एक्शन; दिए जांच के आदेश, 15 दिनों में मांगी पूरी रिपोर्ट

By अंजली चौहान | Published: April 29, 2023 01:32 PM2023-04-29T13:32:07+5:302023-04-29T13:50:34+5:30

दिल्ली में सीएम केजरीवाल के आवास के नवीकरण में खर्च हुए रुपये को लेकर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद उपराज्यपाल ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

Delhi LG Vinai Kumar Saxena action on irregularities in renovating Kejriwal home dispute Inquiry ordered to Chief Secretary complete report sought in 15 days | दिल्ली: सीएम केजरीवाल के बंगला विवाद पर एलजी का एक्शन; दिए जांच के आदेश, 15 दिनों में मांगी पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो

Highlightsसीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के नवीकरण को लेकर गरमाई सियासतमीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लेते हुए एलजी ने दिए जांच के आदेश बीजेपी का आरोप है कि सीएम के आवास में करोड़ों का खर्च हुआ है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास को लेकर छिड़े विवाद में अब उपराज्यपाल की एंट्री हो गई है।

अरविंद केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन के दौरान कथित अनियमितताओं को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक रिपोर्ट मांगी है। 

उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को रिकॉर्ड की जांच करने और पूरी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर पेश करने का आदेश दिया है। 

उपराज्यपाल के ऑफिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, "दिल्ली एलजी ने मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया है जिसमें मुख्यमंत्री आवासा के नवीकरण के दौरान की गई कथित घोर अनियमितताओं पर और मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, मुख्य सचिव को मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड को तुरंत सुरक्षित करने और सुरक्षात्मक में लेने का निर्देश दिया।"

इसके बाद इस तथ्यात्मक रिपोर्ट को 15 दिनों के भीतर पेश करने का निर्देश भी दिया गया है। 

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच केजरीवाल के बंगला विवाद को लेकर राजनीतिक तेज हो गई है। बीजेपी लगातार सीएम केजरीवाल के खिलाफ करोड़ों की रकम केवल बंगले में खर्च करने का आरोप लगा रही है।

बीजेपी का आरोप है कि सीएम के आवास में रेनोवेशन के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें करोड़ों के पर्दे, कालीन, टीवी और अन्य चीजें लगाई गई है जो कि भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सीएम केजरीवाल के आवास को दोबारा से नया बनाने में कई करोड़ रुपये की लागत से पत्थर और मार्बल लगाए हैं।

वहीं, आस-पास के करीब 8 घरों को खाली कराया गया है। सीएम आवास कॉम्प्लेक्स को 4.7 एकड़ से बढ़ाकर 7.2 एकड़ का किया गया है। इस आवास में 4-4 लाख के टॉयलेट लगाए गए हैं। 

Web Title: Delhi LG Vinai Kumar Saxena action on irregularities in renovating Kejriwal home dispute Inquiry ordered to Chief Secretary complete report sought in 15 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे