दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने PWD को 24 घंटे के भीतर कोविड-19 वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया निर्देश

By भाषा | Published: June 16, 2020 02:01 AM2020-06-16T02:01:16+5:302020-06-16T02:01:16+5:30

अरविंद केजरीवाल सरकार ने लोक निर्माण विभाग को 24 घंटे के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा अनुपालन रिपोर्ट देने को कहा है।  

Delhi: Kejriwal government directed PWD to install CCTV cameras in Kovid-19 wards within 24 hours | दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने PWD को 24 घंटे के भीतर कोविड-19 वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया निर्देश

केजरीवाल सरकार ने PWD को 24 घंटे में अस्पतालों में कैमरा लगाने का निर्देश दिया (फाइल फोटो)

Highlightsअमित शाह ने दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव को अस्पतालों के कोविड-19 वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया था।अस्पतालों के कोविड वार्डों पर नजर रखने तथा मरीजों की देखभाल संबंधी प्रभावी निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया।

नयी दिल्लीदिल्ली सरकार ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग को कोरोना वायरस के इलाज के लिए निर्धारित सभी विशेष अस्पतालों के कोविड-19 वार्डों में 24 घंटे के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है। इसके ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव को अस्पतालों के कोविड-19 वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया था ताकि सेवाओं पर उचित तरीके से नजर रखी जा सके और मरीजों से संबंधित मुद्दों का समाधान सुनिश्चित हो सके।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘‘दिल्ली सरकार के सभी कोविड अस्पतालों के कोविड वार्डों पर नजर रखने तथा मरीजों की देखभाल संबंधी प्रभावी निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया जाता है।’’ इसमें लोक निर्माण विभाग को 24 घंटे के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा अनुपालन रिपोर्ट देने को कहा गया है।  

Web Title: Delhi: Kejriwal government directed PWD to install CCTV cameras in Kovid-19 wards within 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे