दिल्ली-काठमांडू बस सेवा बुधवार से फिर शुरू होगी: डीटीसी

By भाषा | Updated: December 14, 2021 17:45 IST2021-12-14T17:45:47+5:302021-12-14T17:45:47+5:30

Delhi-Kathmandu bus service will resume from Wednesday: DTC | दिल्ली-काठमांडू बस सेवा बुधवार से फिर शुरू होगी: डीटीसी

दिल्ली-काठमांडू बस सेवा बुधवार से फिर शुरू होगी: डीटीसी

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर कोविड-19 महामारी के कारण डेढ़ साल से बंद दिल्ली-काठमांडू बस सेवा 15 दिसंबर से फिर शुरू हो रही है।

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के उप प्रमुख महाप्रबंधक (जनसंपर्क) आरएस मिनहास ने बताया कि दिल्ली-काठमांडू बस सेवा 15 दिसंबर से आंबेडकर बस टर्मिनल से सुबह 10 बजे चलेगी और इस बाबत सोमवार को एक अधिसूचना जारी की गई है।

डीटीसी ने बस के संचालन के लिए स्काइलाइन इंडिया (मोटर्स) प्रा लि के साथ समझौता किया है।

अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी नवीन कोविड-19 प्रोटोकॉल/दिशा-निर्देशों का पूर्णत: पालन किया जाएगा।

भारत और नेपाल के राजधानी शहरों को जोड़ने वाली यह बस सेवा नवंबर 2014 में शुरू की गई थी। मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च 2020 को इसे बंद कर दिया गया था।

डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि सभी सवारियों के लिए जरूरी है कि वे कोविड रोधी टीके की दोनों खुराकें लगे होने का प्रमाण पत्र लेकर आएं। साथ में आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई कोविड की जांच की निगेटिव रिपोर्ट भी लाएं जो यात्रा शुरू होने से 72 घंटे के भीतर की हो।

उन्होंने कहा कि अगर मुसाफिर दस्तावेज प्रस्तुत करने में नाकाम रहता है तो उसे बस में चढ़ने नहीं दिया जाएगा।

बस दिल्ली और काठमांडू के बीच की 1,167 किलोमीटर की दूरी तय करती है और उत्तर प्रदेश में फिरोज़ाबाद तथा फैज़ाबाद में और नेपाल में मुगलिंग में रुकती है।

डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि पहले टिकट का किराया 2300 रुपये था जिसे बढ़ाकर करीब 2800 रुपये कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बस सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को दिल्ली से काठमांडू के लिए रवाना होगी है तथा काठमांडू से मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।

बस सीमा शुल्क जांच के लिए भारत नेपाल सीमा पर सोनौली पर रूकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi-Kathmandu bus service will resume from Wednesday: DTC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे