जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों के प्रदर्शन के खिलाफ जेएनयू प्रशासन दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है। जेएनयू एडमिन ने हाई कोर्ट में दायर याचिका के तहत दिल्ली पुलिस, जेएनयू के कई छात्रों और JNUSU नेताओं के खिलाफ कोर्ट की अवमानना को लेकर कार्रवाई करने की गुजारिश की है। इस याचिका में कहा है कि छात्रों के खिलाफ हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। याचिका के अनुसार कोर्ट के आदेश में कहा गया था कि जेएनयू एडमिन ब्लॉक के 100 मीटर के अंदर प्रदर्शन नहीं करना है।
बता दें कि जेएनयू के छात्रों के सोमवार को किये गये संसद मार्च और विरोध प्रदर्शन को लेकर पहले ही दिल्ली पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जेएनयू के छात्र पिछले कई दिनों से छात्रावास शुल्क बढ़ाने सहित कई और बातों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन छात्रों ने सोमवार को संसद मार्च का भी प्रयास किया।