दिल्ली: हयात रीजेंसी होटल का शेड गिरने से बड़ा हादसा, 2 लोग जख्मी; जांच जारी

By अंजली चौहान | Updated: July 2, 2024 11:00 IST2024-07-02T10:59:05+5:302024-07-02T11:00:38+5:30

Delhi Hyatt Regency Hotel Shed Collapse: दिल्ली पुलिस ने कहा कि घटना में कम से कम दो लोगों को मामूली चोटें आईं।

Delhi Hyatt Regency Hotel Shed Collapse 2 people injured investigation ongoing | दिल्ली: हयात रीजेंसी होटल का शेड गिरने से बड़ा हादसा, 2 लोग जख्मी; जांच जारी

दिल्ली: हयात रीजेंसी होटल का शेड गिरने से बड़ा हादसा, 2 लोग जख्मी; जांच जारी

Delhi Hyatt Regency Hotel Shed Collapse:  दिल्ली में स्थित मशहूर हयात होटल का टेम्परोरी शेड गिरने से बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, शेड गिरने से दो लोगों घायल हो गए जिन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीते दिन एक जुलाई को हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस इसकी जांच कर रही है वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों घायलों को मामूली चोंट आई है उनकी हालत स्थिर है। 

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिरी

मालूम हो कि पिछले हफ्ते जून के महीने में टर्मिनल 1 (टी-1) पर एक छत का हिस्सा ढहने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक कार ड्राइवर की दबकर मौत हो गई। भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट का यह हिस्सा गिरने जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के कुछ दिन बाद अब हयात होटल की शेड गिरने वाला हादसा हुआ है।

बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में 88 वर्षों में सबसे अधिक वर्षा हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार 27 जून को सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार 28 जून को सुबह 8:30 बजे तक 228 मिमी वर्षा हुई। यह जून में राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे की सबसे अधिक वर्षा है, जो 1936 के बाद से हुई है, जब 235.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। 

Web Title: Delhi Hyatt Regency Hotel Shed Collapse 2 people injured investigation ongoing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे