लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 की स्थिति पर करीब से नजर रख रही दिल्ली सरकार, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज बोले- घबराने की जरूरत नहीं

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 30, 2023 17:06 IST

दिल्ली सरकार कोविड-19 की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को इस संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह जानकारी दी।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनो वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार को आपातकालीन बैठक की।कोरोना वायरस के मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए केजरीवाल ने भारद्वाज को आपात समीक्षा बैठक बुलाने का आदेश दिया।बैठक के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनो वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार को आपातकालीन बैठक की। दरअसल, दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार कोविड-19 के मामले बढ़कर 300 हो गए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई। 

कोरोना वायरस के मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को आपात समीक्षा बैठक बुलाने का आदेश दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, ऑक्सीजन एवं परीक्षण के नोडल अधिकारी और एलएनजेपी सहित कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक शामिल हुए।

बैठक के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। दिल्ली सरकार कोविड-19 की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को इस संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह जानकारी दी। भारद्वाज ने लोगों को आश्वस्त किया कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की दर कम है।

उन्होंने कहा, "हमने स्थिति की समीक्षा की। हमने अस्पतालों को लक्षण वाले मरीजों को कोरोना वायरस संबंधी जांच का सुझाव दिया है। अस्पताल आने वाले लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई है।" मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को केजरीवाल को स्थिति के बारे में सूचित करेगा जिसके बाद वह सरकार को दिशा निर्देश जारी करेंगे। 

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री को अन्य राज्यों में कोविड-19 की स्थिति और मामलों में वृद्धि से वे कैसे निपट रहे हैं, इस बारे में सूचित किया जाएगा।" भारद्वाज ने कहा कि नमूनों की जीनोम अनुक्रमण से जांच भी की जा रही है और अब तक कुछ चिंताजनक नहीं मिला है। दिल्ली में 31 अगस्त को कोविड-19 के 377 मामले आए थे और दो मरीजों की मृत्यु हुई थी जबकि संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत थी। 

देश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में तेजी से इजाफा होने के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से कोविड-19 के मामलों में कमी देखी गई है। महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार 16 जनवरी को मामले घटकर शून्य हो गए थे। नए मामले आने के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,09,361 हो गई जबकि मृतक संख्या 26,526 हो गई है।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाअरविंद केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित