Delhi News: केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर शिकंजा, नौ जून तक ईडी की हिरासत में, जानें सीएम ने क्या कहा...
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 31, 2022 16:51 IST2022-05-31T16:46:23+5:302022-05-31T16:51:36+5:30
Delhi News: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय लाया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले केस दर्ज हुआ है।

जैन से हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया।
Delhi News: सीबीआई कोर्ट ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को नौ जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में दे दिया। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए जैन से हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया।
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय लाया गया है। दिल्ली की एक अदालत ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ED की हिरासत में भेजा है। ईडी ने सोमवार को धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन को गिरफ्तार किया था।
Delhi minister Satyendar Jain brought to the Enforcement Directorate office in Delhi
— ANI (@ANI) May 31, 2022
A Delhi court has remanded Jain to ED custody till 9th June in an alleged money laundering case pic.twitter.com/7i9JAP1GZB
इस बीच, कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को "पूर्ण धोखाधड़ी" बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि जैन को "राजनीतिक कारणों" से निशाना बनाया गया है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होती है।
केजरीवाल ने अपनी सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ते हुए मंगलवार को कहा कि जैन के खिलाफ मामला ‘‘पूरी तरह से फर्जी और राजनीति से प्रेरित है।’’ केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार और आम आदमी पार्टी ‘बेहद ईमानदार’’ है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने जैन के मामले पर गौर किया है। यह पूरी तरह से फर्जी और राजनीति से प्रेरित है। उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें न्यायपालिका पर विश्वास है। जैन सत्य के मार्ग पर चल रहे हैं और पाक साफ साबित होंगे।’’
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने सोमवार को धन शोधन के एक मामले में जैन को गिरफ्तार कर लिया था। जैन के पास दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, गृह और ऊर्जा समेत कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जैन को बर्खास्त करने की मांग के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘वो तो कुछ भी कहेंगे।
अगर मामले में एक प्रतिशत भी सच्चाई होती तो मैं खुद कार्रवाई करता।’’ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की दिल्ली इकाइयों ने सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी का स्वागत करते हुए केजरीवाल से उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। जनवरी में, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने दावा किया था कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि जैन को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘आपने पंजाब में देखा कि एक मंत्री का ऑडियो सामने आया, किसी को इसकी जानकारी नहीं थी, न किसी एजेंसी और न ही विपक्षी दल को इसके बारे में पता था।
हम मामला दबा सकते थे, लेकिन हमने खुद कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार करवाया।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘पांच साल पहले मेरे एक मंत्री की रिकॉर्डिंग मेरे पास आई थी। मैंने उन्हें पद से हटाकर, सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) के हवाले कर दिया था।’’
केजरीवाल ने 2015 में, अपने खाद्य विभाग के मंत्री असीम अहमद खान को बर्खास्त करने की घोषणा की थी, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप थे। केजरीवाल ने कहा कि जैन सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भगवान हमारे साथ है’’ और उन्हें उम्मीद है कि न्यायपालिका उनके साथ न्याय करेगी और वह पाक-साफ साबित होंगे।