लाइव न्यूज़ :

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, 'ऑपरेशन शील्ड’ से दिलशाद गार्डन में कमा कोरोना का असर, नहीं सामने आ रहे नए मामले

By भाषा | Updated: April 10, 2020 19:00 IST

सत्येंद्र जैन की मानें तो दिलशाद गार्डन में कोरोना वायरस से संक्रमित सात लोगों का पता चलने के बाद ऑपरेशन शील्ड के तहत 123 चिकित्सा दलों ने 4,032 घरों में रहने वाले 15,000 से अधिक लोगों की जांच की।

Open in App
ठळक मुद्देइस दौरान क्षेत्र के कोरोना वायरस से संक्रमण के संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।दिल्ली सरकार ने पुलिस के सहयोग से दिलशाद गार्डन और पुरानी सीमापुरी में कर्फ्यू लगाया।

नयी दिल्लीदिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से अत्याधिक प्रभावित स्थान के रूप में चिह्नित दिलशाद गार्डन में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शुरू किया गया ‘‘ ऑपरेशन शील्ड’’ सफल रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बयान जारी कर बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों की कड़ी मेहनत और ‘‘ ऑपरेशन शील्ड’’ के सफलतापूर्वक अनुपालन से दिलशाद गार्डन कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त क्षेत्र बन गया है।’’

उन्होंने बताया कि गत दस दिनों में दिलशाद गार्डन से कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। सरकार ने कहा कि वह निवासियों की बिना बारी के जांच की पहल शुरू करेगी। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र को सील करना, घर में ही पृथक रखना, पृथकवास, पता लगाना, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, स्थानीय स्वच्छता और घर-घर जाकर जांच किसी भी चिह्नित संक्रमित क्षेत्र में ‘‘ऑपरेशन शील्ड’’का हिस्सा है।

स्वास्थ्य मंत्री के बयान के मुताबिक, ‘‘ दिलशाद गार्डन में कोरोना वायरस से संक्रमित सात लोगों का पता चलने के बाद ऑपरेशन शील्ड के तहत 123 चिकित्सा दलों ने 4,032 घरों में रहने वाले 15,000 से अधिक लोगों की जांच की और कोरोना वायरस से संक्रमण के संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती कराया।’’ दिल्ली सरकार ने पुलिस के सहयोग से दिलशाद गार्डन और पुरानी सीमापुरी में कर्फ्यू लगाया।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब से 10 मार्च को लौटी दिलशाद गार्ड की 38 वर्षीय महिला और उसके बेटे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। महिला 12 मार्च को स्थानीय डॉक्टर से बुखार और खांसी होने पर इलाज कराने आई थी। इसके तीन दिन बाद महिला को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर किया गया। जैन ने बताया कि 17 मार्च को महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद प्रशासन ने उसके संपर्क में आए 81 लोगों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को महिला का भाई और उसके अगले दिन उसकी मां भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई।

इसके दो दिन बाद स्थानीय चिकित्सक के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। बयान के मुताबिक दिल्ली सरकार ने महिला के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया और उन्हें पृथकवास में भेजा। बयान में कहा गया, ‘‘ दिल्ली सरकार ने महिला के बेटे की गतिविधियों और संपर्क में आए स्थानों और लोगों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया।’’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 25 अत्याधिक कोरोना वायरस से प्रभावित स्थानों (हॉटस्पॉट) को चिह्नित किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार तक 720 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 430 का संबंध निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मार्च में हुए कार्यक्रम से है।  

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सदिल्ली में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियादिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारत अधिक खबरें

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल