केजरीवाल ने कहा- गैस चैम्बर बन गई है दिल्ली, आज से मुफ्त बांटे जाएंगे 50 लाख मॉस्क

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 1, 2019 10:32 AM2019-11-01T10:32:05+5:302019-11-01T10:51:31+5:30

अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'पड़ोसी राज्यों में फसल जलाए जाने की वजह से दिल्ली गैस चैम्बर में तब्दील हो गई है। सरकारी और प्राइवेट स्कूल के माध्यम से 50 लाख मॉस्क बांटने का कार्यक्रम आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी दिल्लीवासियों से निवेदन करता हूं कि जब जरूरत हो उसका इस्तेमाल करें।'

Delhi has turned into a gas chamber says arvind Kejriwal, istributes masks to school students | केजरीवाल ने कहा- गैस चैम्बर बन गई है दिल्ली, आज से मुफ्त बांटे जाएंगे 50 लाख मॉस्क

केजरीवाल ने कहा- गैस चैम्बर बन गई है दिल्ली, आज से मुफ्त बांटे जाएंगे 50 लाख मॉस्क

Highlightsपड़ोसी राज्यों में फसल जलाए जाने की वजह से दिल्ली गैस चैम्बर में तब्दील हो गई है।पश्चिमी विक्षोभ से हवा की सुस्त गति में इजाफे के कारण दूषित हवा से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के माध्यम से 50 लाख मॉस्क बांटने की घोषणा की है। ये मॉस्क दिल्ली सरकार की तरफ से मुफ्त बांटे जाएंगे। शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'पड़ोसी राज्यों में फसल जलाए जाने की वजह से दिल्ली गैस चैम्बर में तब्दील हो गई है। सरकारी और प्राइवेट स्कूल के माध्यम से 50 लाख मॉस्क बांटने का कार्यक्रम आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी दिल्लीवासियों से निवेदन करता हूं कि जब जरूरत हो उसका इस्तेमाल करें।'

दिल्ली और आसपास के इलाकों में दूषित हवा जनित धुंध के कारण वायु प्रदूषण का संकट गहराने के लिये जिम्मेदार कारकों में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं का 27 प्रतिशत योगदान है। वायु प्रदूषण पर निगरानी करने वाली पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था ‘सफर’ के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में संभावित पश्चिमी विक्षोभ से हवा की सुस्त गति में इजाफे के कारण दूषित हवा से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में पिछले दो दिनों की तरह ही हवा की गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में दर्ज की गयी है। दिल्ली के वायुमंडल में वायु प्रदूषण के लिये जिम्मेदार पार्टिकुलेट तत्वों का सघन जमावड़ा बरकरार है। पीएम 2.5 के स्तर को बढ़ाने में पराली जलाने की घटनाओं का बृहस्पतिवार को योगदान 27 प्रतिशत रहा जबकि शुक्रवार को यह स्तर 25 प्रतिशत रहने की संभावना है। इससे पहले दिल्ली में इसका स्तर अब तक के अपने उच्चतम स्तर 35 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। 

सफर के अनुसार अभी दिल्ली की तरफ उत्तर पश्चिमी हवाओं का रुख बरकार है। देर रात हवा की गति में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुये दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में शुक्रवार को मामूली सुधार की उम्मीद की जा सकती है। इसके अलावा बृहस्पतिवार को पाकिस्तान अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुये उत्तर पश्चिम भारत में दो नवंबर को इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। सफर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में दो नवंबर से सुधार अपेक्षित है। हवा की गति में बढ़ोतरी की उम्मीद को देखते हुये दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में दो नवंबर को सुधार की उम्मीद जताते हुये इसके गंभीर श्रेणी से घटकर, बहुत खराब श्रेणी में आने की संभावना है।

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से इनपुट्स लेकर

English summary :
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has announced the distribution of 50 lakh masks through private and government schools. These masks will be distributed free by the Delhi government.


Web Title: Delhi has turned into a gas chamber says arvind Kejriwal, istributes masks to school students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे